मेजा, प्रयागराज (श्रीकान्त यादव)। युवाओं के लिए अटल बिहारी वाजपेई के ध्येय वाक्य " मनुष्य को चाहिए कि वह परिस्थितियों से लड़े ,एक स्वप्न टूटे तो दूसरा गढ़े l " युवाओं को अटल जी से प्रेरणा लेते हुए हर प्रकार की निराशा को दूर करना होगा। जीवन को टुकड़ों को देखने के बजाय पूर्णता में देखना होगा।
हमारे कोई सपना टूटे तो हमे अगले सपने के काम करते रहना होगा।उक्त उद्गार भाजपा नेता योगेश शुक्ल ने पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेई की जयंती पर और देश के लोकप्रिय नेता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम में गुनई गांव में स्थित महाराज श्री दंडी स्वामी केशवाश्रम उच्चतर माध्यमिक विद्यालय परिसर में आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित जन समूह को संबोधित करते हुए अटल जी के जीवन, सिद्धांतो , विचारो और कार्यकाल की उपलब्धियों के बारे में बतौर मुख्य अतिथि विस्तार से चर्चा की। उन्होंने ने अटल जी की एक और पंक्ति का उल्लेख करते हुए कहा हम सब को इंसान बनना होगा।केवल नाम से नही , केवल रूप से नही, केवल शक्ल से नही बल्कि हृदय से, बुद्धि से, ज्ञान से।श्री शुक्ल ने बताया कि अटल जी कहते थे कि मन हारकर मैदान नही जीते जाते। न मैदान जितने से मन जीते जाते है। इसलिए हमें लोगों का मन जीतने का प्रयास करना चाहिए। कार्यक्रम के शुरुआत में योगेश शुक्ल ने वहां उपस्थित जनसमुदाय के साथ देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात सुनी ।
इस अवसर पर भाजपा नेता संजय तिवारी, पंकज राव प्रधान गहरपुर, अतुल द्विवेदी, आचार्य हिंछ लाल तिवारी, सूरज शुक्ल, सुरेंद्र मिश्र, तारकेश्वर दुबे, रजनीश तिवारी, हिमांशु पांडेय, उर्मिला आदिवासी, रेशमा आदिवासी, क्षमा पांडेय, सरमिला सिंह सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।