Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

भागवत कथा का भंडारा आज


 

Svnews

मेजा,प्रयागराज।(हरिश्चंद्र त्रिपाठी)

श्रीमद्भागवत कथा के उपलक्ष्य में आज विशाल भंडारे का आयोजन किया गया है,जिसमे आमंत्रित सभी भक्त समय से पहुंच कर भगवान श्री भागवत के महाप्रसाद को ग्रहण कर आयोजक को कृतार्थ करें।इस आशय की जानकारी भंडारे के आयोजक ओपी शुक्ला विकास शुक्ला ने देते हुए बताया कि गत 7 जनवरी से 15 जनवरी तह प्रयागराज के कथा व्यास आचार्य शंभु शरण महाराज के सानिध्य में भागवत कथा का रसपान करने का अवसर प्राप्त हुआ था।इसी उपलक्ष्य में आज विशाल भंडारे का आयोजन किया गया है।शुक्ला बंधु ने सभी आमंत्रित क्षेत्रीय जनों,मित्रों,शुभेक्षुओं, रिश्तेदारों एवं ग्रामीणों से दोपहर बाद 4 बजे निबैया स्थित निज निवास पर पहुंचकर भगवान के महाप्रसाद को ग्रहण कर यजमान लालजी शुक्ल व श्यामजी शुक्ल को कृतार्थ करने की अपील की है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad