Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

किशोरी ने अधिशासी अभियंता पर लगाए गंभीर आरोप, पुलिस कमिश्नर कार्यालय का घेराव

SV News

प्रयागराज (राजेश सिंह)। टैगोर टाउन के अधिशासी अभियंता महेंद्र प्रसाद पर गंभीर आरोप लगे हैं। यह आरोप गल्ला बाजार में रहने वाली एक नाबालिग लड़की ने लगाए हैं। शुक्रवार को किशोरी ने अधिवक्ताओं के साथ पुलिस आयुक्त रमित शर्मा के कार्यालय का घेराव करके अधिशासी अभियंता पर गाली-गलौज करने और जबरन घर में घुसने के आरोप लगाए हैं। किशोरी ने अधिवक्ताओं के साथ कर्नलगंज थाने में तहरीर भी दी है।
कर्नलगंज थाने में तहरीर देने के बाद शुक्रवार की दोपहर किशोरी अपनी मां और अधिवक्ताओं के साथ पुलिस आयुक्त कार्यालय पहुंची। यहां उसने बताया कि बृहस्पतिवार को दिन में करीब एक बजे जब वह घर में अकेली थी, उसी समय पांच-छह लोग उसके दरवाजे पर आए और अपना परिचय बिजली विभाग के अधिकारी महेंद्र प्रसाद और अंकित सिंह के रूप में दिया। उन्होंने घर की बिजली चेक करने की बात कही, तो उसने घर में किसी के न होने की बात कही।
किशोरी ने कहा कि इस बात के जवाब में महेंद्र प्रसाद भड़क उठे और उसके पिता को जातिसूचक अपशब्द कहे और जबरन दरवाजे को धक्का देकर घर के भीतर घुस आए। घर में घुसने के बाद उसे गलत नजर से घूरा भी गया और वीडियो रिकार्डिंग भी की गई। इसी दौरान मां और भाई भी आ गए तो बिजली के अधिकारियों की ओर से बिजली काटने और मुकदमा दर्ज करने की धमकी दी गई। इन आरोपों पर अधिशासी अभियंता महेंद्र प्रसाद से उनका पक्ष जानने की कोशिश की गई, लेकिन उन्होंने फोन रिसीव नहीं किया।
तेलियरगंज के उपखंड अधिकारी अंकित सिंह ने बताया कि मौके पर वह अधिशासी अभियंता के साथ थे। ऐसी कोई घटना नहीं हुई थी। बृहस्पतिवार को बिजली चोरी पकड़े जाने के बाद उस पक्ष ने मारपीट की थी, जिसके लिए वह बृहस्पतिवार को ही कर्नलगंज थाने में तहरीर दे चुके हैं। पुलिस ने अभी तक उनकी एफआईआर दर्ज नहीं की है। दूसरा पक्ष अपनी मारपीट की घटना को दबाने के मकसद से झूठे आरोप गढ़ रहा है। पुलिस को मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई करना चाहिए। पुलिस अगर कार्रवाई नहीं करती है तो बिजली कर्मचारी मौनी अमावस्या के बाद कार्य बहिष्कार करेंगे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad