बारा, प्रयागराज (मंगला प्रसाद तिवारी)। लालापुर तरहार ग्राम सभा ओठगी तरहार के पश्चिमी तालाब पर वर्षों के बाद ग्रामीणजनों के सहयोग से मंदिर निर्माण कराये जाने बाद मंदिर में आज श्री हनुमान जी, गणेशजी, शिव, नंदी प्रतिमा की वैदिक रीति से आचार्यों द्वारा प्राण प्रतिष्ठा पूजन कर स्थापित किया गया।
ग्रामीणों द्वारा बताया गया कि यह एक ऐसा स्थान है यहां प्रति वर्ष नागपंचमी होली पर सैकड़ों की संख्या में बालपुरी बाबा तथा संन्यासी बाबा को दूध फूल जल चढ़ाने के लिए सभी लोग आते हैं आज नहीं बहुत पहले से ये हम ग्रामीणों के आस्था का केन्द्र है। आचार्य कौशल महाराज, आचार्य दिनेश मिश्र, आचार्य, दिलीप त्रिपाठी, आचार्य पंकज मिश्रा, रामबाबू द्विवेदी द्वारा पूरे विधि-विधान पूर्वक पूजन कार्य संपन्न कराया गया मुख्य आयोजक रमाकांत तिवारी ने बताया कि तीस जनवरी को महाभंडारे का आयोजन है। समस्त ग्रामीणों द्वारा भरपूर सहयोग प्रदान किया जा रहा है इसके लिए हम समस्त ग्रामीणों के आभारी हैं सहायक यजमान राम बिकुल यादव, मटरु पाल हैं।
हनुमान जी की शोभा यात्रा में सैकड़ों लोगों के साथ पंचकोसी परिक्रमा हुई। शोभा यात्रा में आचार्यगण, डॉ सुरेन्द्र मिश्रा विद्याकांत मिश्रा धीरज यादव बंटी पाण्डे,शिवबचन त्रिपाठी, अतुल त्रिपाठी (रामू) शिवधारी पाल,भोला पाल धनीमान पाल, अशर्फी लाल यादव, रामसजीवन पाल, संतोष त्रिपाठी, गुड्डू मिश्रा, मंगला प्रसाद तिवारी, डॉ बिजय पाण्डे आदि सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित रहे।