नैनी, प्रयागराज (केएन शुक्ल घंटी)। नंद किशोर महाविद्यालय धनुआ प्रयागराज में धड़ल्ले से नकल हो रही है, प्रवेश पत्र देते वक्त प्रत्येक छात्रों से एक हजार रूपए सुविधा शुल्क के नाम पर वसूली की जा रही है। पूछने पर बताया जाता है आप नकल करो या ना करो यहां यह शुल्क आपको देना ही होगा। अधिकारी आते हैं तो उन्हें पैसा देना पड़ता है। विद्यालय फीस से नहीं चलती। सूत्रों की मानें तो विद्यालय के अंदर अध्यापक गाइड लेकर बोलकर नकल कराया जा रहा है। सूबे के मुखिया बड़े-बड़े दावे भले ही कर लें, लेकिन नंदकिशोर महाविद्यालय में नकल को रोकने में अधिकारी नाकाम साबित हो रहे हैं । विद्यालय के प्रबंधक भान सिंह से जब संवाददाता ने पूछा तो उन्होंने बताया यह मेरे विद्यालय में नहीं बल्कि जमुनापार के किसी विद्यालय में चले जाइए सुविधा शुल्क लिया ही जाता है।