मेजा, प्रयागराज (श्रीकान्त यादव)। प्रयागराज के डीसीपी यमुनानगर दीपक भूकर ने सोमवार को मेजा कोतवाली का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान डीसीपी ने कोतवाली के अपराध रजिस्टर देखे और पूरे थाना परिसर का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान मिली खामियों को दूर करने के निर्देश दिए।
बता दें कि सोमवार को नवांगतुक डीसीपी यमुनानगर दीपक भूकर मेजा कोतवाली मे निरीक्षण करने पहुंचे। उनका आगमन होते ही कोतवाली पुलिस में हड़कंप मच गया। इस दौरान डीसीपी ने कोतवाली के अपराध रजिस्टर चेक किए। इसके अलावा उन्होंने महिला हेल्प डेस्क, कार्यालय, सीसीटीएनएस, कंप्यूटर रूम, मैस, बैरक का भी निरीक्षण किया और थाना परिसर का भ्रमण किया और महत्वपूर्ण अभिलेखों को भी चेक किया। वहीं डीसीपी यमुनानगर दीपक भूकर के द्वारा मेजारोड चौराहे पर प्रभावी गश्त के साथ-साथ सभी महत्वपूर्ण स्थानों पर सायंकालीन गश्त के साथ प्रभावी चेकिंग के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस दौरान कोतवाल मेजा ज्ञानेश्वर मिश्र, चौकी प्रभारी मेजारोड रामभवन वर्मा, चौकी प्रभारी सिरसा जगदीश कुमार सहित थाने के कई पुलिसकर्मी मौजूद रहे।