प्रयागराज (राजेश सिंह)। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) कौड़िहार में तैनात अधीक्षक डा. अनुराग तिवारी को उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक के निर्देश पर हटा दिया गया है। डा. अनुराग पर नशे की हालत में ड्यूटी करने और आशा कार्यकर्ताओं से अभद्रता का आरोप है। उनके साथ अस्पताल में तैनात स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी को भी हटा दिया गया है। पिछले दिनों आशा कार्यकर्ताओं ने सीएमओ कार्यालय पहुंचकर यह शिकायत की थी। स्थानीय जनप्रतिनिधि को भी कुछ दिनों पहले पत्र दिया था। उप मुख्यमंत्री ने कार्रवाई के संबंध में ट्वीट करके जानकारी सार्वजनिक की। प्रकरण की जांच भी होगी।
आशा कार्यकर्ता संघ की अध्यक्ष कल्पना ने सीएमओ डा. आशू पांडेय को शिकायती पत्र दिया था। इसमें अधीक्षक डा. अनुराग तिवारी और स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी (एचईओ) दिनेश लाल यादव पर गंभीर आरोप लगाए थे। कहा गया था कि जब आशा कार्यकर्ताएं, गर्भवती को लेकर रात में अस्पताल पहुंचती हैं तो डा. अनुराग व दिनेश लाल नशे की हालत में मिलते हैं। आशा कार्यकर्ताओं से दुर्व्यवहार करते हैं। यही शिकायत हालांकि पूर्व सीएमओ डा. नानक सरन से भी की गई थी लेकिन तब अनुराग तिवारी पर मेहरबानी रही और वो अपने पद पर बने रहे।
उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने अपने आफिशियल एकाउंट पर ट्वीट करके सीएमओ प्रयागराज को निर्देशित किया कि सीएचसी अधीक्षक और एचईओ को तत्काल प्रभाव से हटा दें, आरोप की जांच कर तीन दिनों में रिपोर्ट भेजें।
सीएमओ डा. आशू पांडेय ने बताया कि डा. अनुराग को हटाकर संसारीपुर सीएचसी से संबद्ध किया गया है। दिनेश लाल यादव को दूसरी जगह भेजा गया है। पूर्व में इन दोनों पर कार्रवाई न होने के संबंध में कोई टिप्पणी नहीं की।