मेजा, प्रयागराज (श्रीकान्त यादव)। मेजा के गुनई गहरपुर गांव मे नवनिर्मित हनुमान जी के मंदिर पर संगीतमय श्रीमद्भागवत कथा मंगलवार को कलश यात्रा के बाद शुरू होगी। कथा व्यास श्री गौरव जी महाराज तीर्थ राज प्रयाग होंगे। मंगलवार 24 जनवरी को कलश यात्रा, बुधवार 25 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा व आश्रम में पुस्तकालय का शिलान्यास, गुरुवार 26 जनवरी को कथा प्रारम्भ होगी और प्रतिदिन दोपहर 1 बजे से सायं 6 बजे तक कथा का आयोजन होगा। 1 फरवरी को श्रीहरि कीर्तन व 2 फरवरी को भण्डारा एवं प्रसाद वितरण होगा। उक्त आशय की जानकारी समाजसेवी वीरेन्द्र सिंह यादव ने दी है।
बता दें कि मेजा के गुनई गहरपुर गांव मे पोखरा पर हनुमान जी की पुरानी मूर्ति थी। जहां पर मंदिर की नींव कई वर्षों से पड़ी थी लेकिन मंदिर का निर्माण नही हो पा रहा था। वहीं गांव के ही समाजसेवी वीरेन्द्र यादव ने उक्त हनुमान मंदिर के जीर्णोद्धार का वीणा उठाया और क्षेत्रीय समाजसेवियों एवं ग्रामीणों का भरपूर सहयोग मिला और मंदिर को भव्य रुप दिया गया। मंदिर का निर्माण कार्य पूरा हो जाने पर संगीतमय श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन किया गया। संगीतमय श्रीमद्भागवत कथा में क्षेत्रीय लोगों के पंहुचने एवं कथा का रसपान करने के लिए वरिष्ठ अधिवक्ता आशुतोष उर्फ राजू पाण्डेय व समाजसेवी धर्मराज यादव ने श्रीमद्भागवत कथा में पंहुचने की अपील की है।