Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

शुआट्स में बीस सालों से फैला धर्म परिवर्तन का जाल, विदेशों से कराई अरबों की फंडिंग

SV News

प्रयागराज (राजेश सिंह)। प्रयागराज जिले के नैनी स्थित सैम हिगिनबाटम कृषि प्रौद्योगिकी और विज्ञान विश्वविद्यालय (शुआट्स) के पूर्व छात्र दिनेश शुक्ला ने रविवार को पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सिंह से मिलकर निदेशक विनोद बीलाल, चांसलर जेए ओलिवर, वाइस चांसलर आरबी लाल आदि के विरुद्ध डीवीडी रिकार्डिंग और 50 पेज के अहम दस्तावेज सौंपे। पूर्व छात्र का कहना है कि शुआट्स में 20 वर्षों से मतांतरण का जाल फैला है।
मतांतरण की रिकार्डिंग भेजकर अमेरिका, कनाडा, इंग्लैंड व लंदन आदि देशों से अरबों रुपये फंडिंग कराई गई है। पूर्व छात्र का दावा है कि पिछले 20 वर्षों से शुआट्स कैंपस में स्थित यीशु दरबार में गरीबों को रुपये और नौकरी का प्रलोभन देकर मतांतरण कराया जा रहा है और उसकी रिकार्डिंग कराकर डीवीडी और सीडी अन्य देशों की भेजी जाती है। इसके एवज में वहां से अरबों की फंडिंग कराई गई है।
पूर्व छात्र ने एसपी से कहा कि मतांतरण के आरोपितों पर गैंगस्टर की कार्रवाई की जाए। साथ ही नैनी में शुआट्स की ओर से 500 बीघे जमीन पर अनाधिकृत कब्जा कर करए गए निर्माण को बुलडोजर (बैकहो लोडर) से ढहाया जाए। स्वतंत्र गवाह ने बताया कि शुआट्स के जिम्मेदार का पूरा गिरोह है जो पिछले 20 वर्षों में प्रयागराज, कानपुर, सोनभद्र, फतेहपुर, मिर्जापुर, नैनी, कौशांबी समेत आसपास जिलों के गरीब परिवारों के करीब एक लाख से अधिक लोगों को मिशनरी धर्म में मतांतरण करा चुका है।
एसपी राजेश कुमार सिंह ने बताया कि स्वतंत्र गवाह ने मतांतरण के आरोपित शुआट्स के निदेशक व चांसलर के संबंध में कुछ दस्तावेजों के साथ शिकायत की है। पूरे मामले की जांच कराई जा रही है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad