मेजा, प्रयागराज (श्रीकान्त यादव/विमल पाण्डेय)। मेजा-करछना के बीच कोहड़ार में टोंस नदी पर बने पुल पर से बुधवार सुबह धान लादकर करछना जा रहा ट्रैक्टर असंतुलित होकर नदी में गिर गया। जिससे ट्राली समेत ट्रैक्टर नदी के पानी में डूब गया। ट्रैक्टर चालक लापता हो गया। घटना से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। मेजा थाना व करछना थाना का बार्डर होने की वजह से सूचना पर मेजा पुलिस व करछना पुलिस मौके पर पहुंच अग्रिम कार्रवाई में जुट गई है।
स्थानीय लोगों के अनुसार उक्त ट्रैक्टर ट्राली पुल पर असंतुलित होकर पुल की रेलिंग तोड़ते हुए नदी में गिर गया। जहां घटना हुई है वहां गहरा पानी है। धान लदा ट्रैक्टर ट्राली कोरांव थाना क्षेत्र के चांदी गांव का बताया गया।
मौके पर पहुंची इलाकाई पुलिस स्थानीय नाविकों के सहयोग से चालक का तलाश किया जा रहा है। इस संबंध में जब थाना प्रभारी करछना विश्वजीत सिंह से वार्ता की गई तो उन्होंने बताया कि घटना क्षेत्र मेजा में है और दोनों थानों की पुलिस मौजूद है। घटनास्थल पर एनडीआरएफ की टीम पहुंच गई है और चालक का पता लगाया जा रहा है। समाचार लिखे जाने तक चालक का पता नही लग सका था।