शंकरगढ़, प्रयागराज (मंगला प्रसाद तिवारी)। तहसील विकास खण्ड शंकरगढ़ में आखिरकार ग्राम प्रधानों का सब्र टूट गया ग्राम प्रधानों द्वारा ग्राम पंचायत में मनरेगा के तहत कराये गये पक्के कामों का भुगतान एक वर्ष से रुका हुआ है जिससे प्रधानो के समक्ष बहुत बड़ी समस्या बताया जा रहा है प्रधानों ने तीन दिन पहले खंड विकास अधिकारी शंकरगढ़ रामविलास राय को दिया था पर कोई निष्कर्ष नहीं निकला प्रधानों का कहना है कि पंचायत विभाग के उच्च अधिकारीयों को भी अवगत कराया गया पर कोई कार्रवाई नहीं होने के कारण हम लोग अनिश्चितकाल धरने पर बैठ गए हैं प्रधानों ने कहा कि यहां के एपीओ जिले में कार्य कर रहे हैं जबकि उनकी नियुक्ति स्थाई रूप से शंकरगढ़ विकास खण्ड में है, लोगों के समक्ष इतनी बड़ी समस्या हो गई की कोई भी विकास कार्य नहीं हो पा रहा है। पिछले मैटेरियल का ही अभी तक भुगतान नहीं हो पाया तो अब कैसे कार्य कराया जाय।