Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

प्रयागराज: पिस्टल चोरी गई तो दरोगा हुआ गैरहाजिर, खोजबीन में जुटी पुलिस

SV News

प्रयागराज (राजेश सिंह)। खुल्दाबाद में सरकारी पिस्टल चोरी होने के मामले में एक और चौंकाने वाली बात सामने आई है। पता चला है कि घटना के बाद से ही दरोगा जगनारायण सिंह से पुलिस का संपर्क नहीं हो पाया है। उसके दोनों नंबर भी स्विच ऑफ हैं। फिलहाल थाने में उसकी गैरहाजिरी की रपट दर्ज कर ली गई है। उधर, पिस्टल के साथ ही पुलिस अब अपने दरोगा का भी पता लगाने में लगी है।
घटना शनिवार रात को हुई थी, जब जंक्शन के पास अपनी कार से गया था। तभी उसकी गाड़ी में रखी सरकारी पिस्टल चोरी हो गई थी। सूत्रों का कहना है कि करबला चौकी प्रभारी जगनारायण सिंह रविवार इसके बाद से थाने नहीं पहुंचे। खुल्दाबाद इंस्पेक्टर अनुराग शर्मा का कहना है कि दराेगा ने घटना के बाबत उन्हें कुछ नहीं बताया। मीडिया में खबरें आने के बाद रात में जब उससे संपर्क करने का प्रयास किया गया तो उसका फोन बंद मिला। सोमवार को भी वह थाने नहीं आए।
उधर, पुलिसकर्मी खोजते हुए नैनी स्थित दरोगा के कमरे पर पहुंचे तो वह वहां भी नहीं मिले। परिजन भी उनके बारे में कुछ बता नहीं सके। फिलहाल सोमवार को थाने की जीडी में उसकी गैरहाजिरी की रिपोर्ट दर्ज कर ली गई। उधर, तीसरे दिन भी पुलिस पिस्टल बरामद नहीं कर सकी। इससे पहले रविवार रात पुलिसकर्मियों ने जंक्शन के आसपास के इलाकों में तलाश की। हालांकि, न तो पिस्टल मिली और न ही चोर का कोई सुराग मिला।
सूत्रों का कहना है कि घटना वाली रात दरोगा जगनारायण की तैनाती जार्जटाउन क्षेत्र में थी। दरअसल, जिले भर के पुलिसकर्मियाें की ड्यूटी उस दिन मौनी अमावस्या पर्व के मद्देनजर अलग-अलग स्थानों पर लगाई गई थी। एसआई जगनारायण को पार्वती हॉस्पिटल के पास बनाए गए प्वाइंट पर तैनात किया गया था। इसी दौरान रात में वह कार से जंक्शन पहुंचे। वहां अपनी सरकारी पिस्टल कार में ही छोड़कर वह पास स्थित दुकान पर गए। कुछ देर बाद वापस आए तो पिस्टल गायब थी।

दरोगा अब तक सामने नहीं आए हैंं और न ही उनकी ओर से घटना के बाबत कोई सूचना दी गई है। वह गैरहाजिर भी हैं। उनकी खोजबीन की जा रही है। - संतोष कुमार मीणा, डीसीपी नगर

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad