फाफामऊ पर बनेगा एक और एफओबी
प्रयागराज (राजेश सिंह)। प्रयागराज संगम रेलवे स्टेशन पर आने वाले दिनों में यात्री सुविधाओं में और इजाफा होगा। उत्तर रेलवे द्वारा यहां यात्रियों को लिफ्ट और एस्केलेटर की सुविधा दी जाएगी। रेलवे प्रशासन ने इसकी तैयारी शुरू कर दी है। साथ ही वर्ष 2025 में लगने वाले कुंभ के पहले प्रयाग जंक्शन और फाफामऊ जंक्शन पर यात्रियों को एक और नए फुट ओवर ब्रिज की भी सौगात मिलेगी।
प्रयागराज में चल रहे माघ मेला और वर्ष 2025 में लगने वाले कुंभ मेले की तैयारियों को जायजा लेने के लिए बृहस्पतिवार को प्रयागराज पहुंचे उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के डीआरएम सुरेश कुमार सपरा ने बताया आने वाले दिनों में मंडल के तीनों स्टेशन पर यात्री सुविधा में और इजाफा होगा। कहा कि प्रयागराज संगम, प्रयाग जंक्शन और फाफामऊ में स्टेशन पर काफी काम होने हैं।
प्रयागराज संगम रेलवे स्टेशन पर फुट ओवर ब्रिज (एफओबी) का विस्तार अब स्टेशन के बाहर तक होगा। इसी पुल पर चढ़ने एवं उतरने के लिए लिफ्ट और एस्केलेटर भी लगाया जाएगा। संवाददाताओं से हुई बातचीत में डीआरएम ने कहा कि प्रयागराज संगम रेलवे स्टेशन पर रिटायरिंग रूम और फूड प्लाजा भी इसी वित्तीय वर्ष में शुरू करने की योजना है। प्रयागराज संगम स्टेशन के सभी प्लेटफार्म पर टॉयलेट और वाटर बूथ भी लगाए जाएंगे।
प्रयागराज जंक्शन की तर्ज पर ऑनलाइन चार्टिंग के भी डिस्प्ले बोर्ड लगाए जाएंगे। इन सभी कार्यों के लिए 14 करोड़ रुपये का प्रस्ताव बनाया गया है। इस दौरान एडीआरएम अश्विनी श्रीवास्तव, सीनियर डीसीएम रेखा शर्मा आदि मौजूद रहीं।
कुंभ के पहले मिल जाएंगे दो और फुट ओवरब्रिज
डीआरएम लखनऊ ने बताया कि फाफामऊ में एक और फुट ओवर ब्रिज का निर्माण होगा। यह पुल छह मीटर चौड़ा होगा। इसके अलावा प्रयाग जंक्शन के लखनऊ छोर पर भी एक एफओबी बनाने की तैयारी है। यह नया एफओबी 10 मीटर चौड़ा होगा। नए एफओबी के निर्माण के बाद यहां पुराना एफओबी जो छह मीटर चौड़ा है उसे ध्वस्त किया जाएगा।
प्रयाग में बनाए जाने वाले एफओबी में रैंप भी बनाया जाएगा। ताकि दिव्यांग एवं बुजुर्ग यात्रियों को एफओबी में चढ़ने एवं उतरने के दौरान दिक्कत न हो। इसके पूर्व डीआरएम ने लखनऊ मंडल के अफसरों के साथ प्रयागराज संगम और प्रयाग जंक्शन का निरीक्षण किया। प्रयागराज संगम में स्टेशन प्रबंधक वीके यादव और प्रयाग में अर्जुन तिवारी से स्टेशन पर कराए जाने वाले कार्यों के बारे में पूछा।