Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

यूपी मे शीतलहर की चेतावनी, पारे में वृद्धि के आसार

SV News

ट्रेनों और विमानों के संचालन पर कोहरे का कहर

लखनऊ (राजेश सिंह)। उत्तर प्रदेश के मौसम में आने वाले दिनों में टुकड़ों में बदलाव दिखेगा। मौसम विभाग का कहना है कि दो दिन सामान्य, फिर गलन और फिर पारा बढ़ने का संकेत देता सिस्टम डवलप हो रहा है। आंचलिक मौसम विज्ञान केन्द्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक मो दानिश के मुताबिक, पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुछ इलाकों में बादल बन चुके हैं। यहां बूंदाबांदी के आसार हैं। पूर्वी उत्तर प्रदेश में मौसम शुष्क रहेगा। प्रदेश में कई क्षेत्रों में घने कोहरे की चेतावनी भी जारी की गई है।
मौसम विज्ञानियों के मुताबिक, 13-14 को पारे में वृद्धि होगी, पारे में कुछ गिरावट आएगी। 16 से फिर शीत लहर की चेतावनी है। 18-19 को फिर पारा बढ़ने की ओर होगा और मौसम खुलेगा। इसके बाद 20 से 22 तक में बारिश-बूंदाबांदी के आसार हैं। हालांकि रात का पारा 5 से 6 डिग्री के बीच ही रहेगा। इससे नीचे जाने के आसार नहीं हैं।
मौसम बुलेटिन के मुताबिक, गोरखपुर में रात सबसे सर्द रही, यहां 3.6 डिग्री न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया। सात जिलों में रात का तापमान नौ से 10 डिग्री तक पहुंचा। चुर्क में 5.5 रहा, जबकि अन्य शहरों में 6. 5 से 8.8 डिग्री तक रहा। जबकि अधिकतम तापमान झांसी में 23.8, फतेहपुर, प्रयागराज में 22 डिग्री से अधिक, मुरादाबाद व मुजफ्फरनगर में 21 डिग्री से अधिक दर्ज हुआ।

कोहरे से बिगड़ा ट्रेनों, विमानों का संचालन

कोहरे केचलते विमानों व ट्रेनों का संचालन गुरुवार को भी प्रभावित रहा। हालांकि, पिछले दिनों की तुलना में लेटलतीफी कुछ कम जरूर रही, पर इससे यात्रियों को कोई खास राहत नहीं मिली। गुरुवार को हिमगिरी एक्सप्रेस सहित 48 ट्रेनें देरी से राजधानी पहुंची। हिमगिरी गुरुवार को 11 घंटे की देरी से पहुंची। वहीं गाड़ी संख्या 13483 फरक्का एक्सप्रेस आठ घंटे, गोमती एक्सप्रेस व आनंदविहार मऊ एक्सप्रेस सात-सात घंटे, वाराणसी से इंदौर के बीच चलने वाली महाकाल एक्सप्रेस नौ घंटे, कोटा पटना एक्सप्रेस छह घंटे, गंगा सतलज एक्सप्रेस, हावड़ा अमृतसर पंजाब मेल पांच-पांच घंटे, राप्ती गंगा एक्सप्रेस, दानापुर आनंदविहार एक्सप्रेस, पाटलिपुत्र चंडीगढ़ एक्सप्रेस, बेगमपुरा एक्सप्रेस, त्रिवेणी एक्सप्रेस, कोलकाता जम्मूतवी एक्सप्रेस, अमरनाथ एक्सप्रेस, दून एक्सप्रेस आदि ट्रेनें चार-चार घंटे देरी से पहुंची। वहीं दूसरी ओर लखनऊ से प्रयागराज की इंडिगो की फ्लाइट 6ई-7935 तीन घंटे देरी से पहुंची। रियाद से लखनऊ आने वाली उड़ान पांच घंटे, इंदौर से लखनऊ की इंडिगो की उड़ान ढाई घंटे, लखनऊ से दुबई जाने वाली उड़ान डेढ़ घंटे, इंडिगो की लखनऊ से पटना की उड़ान दो घंटे, दुबई से लखनऊ आने वाली उड़ान सवा घंटे, जेद्दा से लखनऊ आने वाली सवा तीन घंटे, पटना से लखनऊ आने वाली इंडिगो की फ्लाइट एक घंटे, प्रयागराज से लखनऊ आने वाली उड़ान पौन घंटे तथा मुम्बई व दिल्ली से लखनऊ आने वाली उड़ान एक-एक घंटे लेट रही।

तेजस शुक्रवार को रहेगी कैंसिल

अपरिहार्य कारणों से देश की पहली कारपोरेट ट्रेन तेजस एक्सप्रेस का संचालन शुक्रवार को निरस्त रहेगा। यह जानकारी पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह ने दी। उन्होंने बताया कि गाड़ी संख्या 82501/02 लखनऊ जंक्शन नई दिल्ली के बीच चलने वाली तेजस एक्सप्रेस शुक्रवार को कैंसिल रहेगी। वहीं दूसरी ओर वाराणसी मंडल के छपरा-बलिया रेलखण्ड पर गौतमस्थान-मांझी स्टेशनों के बीच डबलिंग कार्य के चलते 15 से 17 जनवरी तक ट्रेनों का संचालन प्रभावित रहेगा।
नई दिल्ली से 12 व 14 को चलने वाली नई दिल्ली जयनगर एक्सप्रेस 270 मिनट रोककर चलाई जाएगी। 15 को नई दिल्ली जयनगर एक्सप्रेस 70 मिनट, 13 को अमृतसर जयनगर स्पेशल 270 मिनट, 13 को अहमदाबाद से चलने वाली अहमदाबाद दरभंगा एक्सप्रेस 240 मिनट, 13 व 15 को चलने वाली जयनगर अमृतसर एक्सप्रेस 120 मिनट, आनंदविहार रक्सौल एक्स्प्रेस 13 को रास्ते में 240 मिनट, 14 को अमृतसर जयनगर एक्सप्रेस 40 मिनट, 15 को दिल्ली छपरा एक्सप्रेस रास्ते में एक घंटे रोककर चलाई जाएगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad