दो साल तक करता रहा शोषण, पीड़िता ने पुलिस से लगाई कार्रवाई की गुहार
प्रयागराज (राजेश सिंह)। बारा में रिश्ते में मामा लगने वाले युवक ने अपनी ही भांजी के साथ शादी का झांसा देकर 2 साल तक शारीरिक संबंध बनाए। इसके बाद शादी करने से इंकार कर दिया। पीड़ित युवती की मां ने आरोपी के खिलाफ थाने में शिकायत की है। पूरा प्रकरण शंकरगढ़ थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले एक गांव का है। यहां की रहने वाली युवती ने शिकायत दर्ज कराई है।
महिला का आरोप है कि बारा थाना क्षेत्र के एक गांव का रहने वाला युवक जोकि रिश्ते में उनका भाई लगता है। उसने उसकी 19 साल की बेटी को प्रेम जाल में फंसा लिया। इसके बाद शादी का झांसा देकर उसका शोषण करता रहा।
युवती ने बताया कि युवक शादी का झांसा देकर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाता रहा। वह रिश्ते में उसका मामा लगता है। उसने यह भी बताया गया कि वह दो बार गर्भवती हुई। यह बात जब उसने अपने प्रेमी मामा को बताई तो वह उसका गर्भपात भी कराया। यह बात जब अपने परिजनों को भी बताई गई तो वह शादी के लिए तैयार हो गए। युवक उससे शादी करने को तैयार नहीं है और कई तरह के बहाने बना रहा है।
तहरीर मिलने के बाद जांच कर रहे चौकी प्रभारी नारीबारी संतोष कुमार सिंह ने बताया कि पूरे मामले की जांच पड़ताल की जा रही है। मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी। पुलिस आरोपी युवक के घर भी गई थी, लेकिन आरोपी घर पर नहीं मिला। परिजनों को हिदायत दिया गया है कि वह युवक को लेकर थाने पर आए।
युवती की मां अभी भी उक्त युवक से अपनी बेटी की शादी करने के लिए तैयार है। युवक व उसके परिजन शादी करने में आनाकानी कर रहे हैं।