मेजा, प्रयागराज (श्रीकांत यादव)। मेजा मे भाजपा नेता ने चकबंदी सीओ को ज्ञापन देकर चकबंदी की मांग की है। बता दें कि सोमवार को भारतीय जनता पार्टी के नमामि गंगे के सह संयोजक अमरेश तिवारी ने मेजा के चकबंदी सीओ व एसीओ से मिलकर ज्ञापन सौंपा और बताया कि उनके गांव बिसहिजन मे करीब पचास वर्ष से चकबंदी नहीं हो पाई है। जिसके संबंध में भाजपा नेता ने गांव के हित को देखते हुए चकबंदी की मांग की। वहीं चकबंदी अधिकारी द्वारा उन्हें आश्वासन दिया गया कि जल्द ही नक्शा ट्रेस कर चकबंदी कराई जाएगी। इस दौरान भाजपा मंडल अध्यक्ष मेजा कामेश्वर पटेल, सेक्टर संयोजक अंशुमान शुक्ला मौजूद रहे।