विधायक इंजीनियर हर्षवर्धन वाजपेई ने की शिरकत, बोले- विज्ञान के प्रति आकर्षण उनके उज्जवल भविष्य का द्योतक
नैनी, प्रयागराज (केएन शुक्ला उर्फ घंटी)। महर्षि विद्या मन्दिर नैनी में नवप्रवर्तन जन जागरूकता के अंतर्गत स्कूली बच्चों हेतु तहसील स्तर पर “तोड़-फोड़-जोड़ कार्यक्रम” का आज आयोजन हुआ। जिसमें विभिन्न मशीने, उपकरण खिलौने आदि के माध्यम से बच्चों को निहित वैज्ञानिक सिद्धांतों से परिचित कराया गया।
इस दौरान मुख्य अतिथि बीजेपी के शहर उत्तरी विधायक इंजी. हर्षवर्धन वाजपेई ने अपने उद्बोधन में कहा कि स्कूल के बच्चों को विज्ञान के प्रति आकर्षित कराना उनके उज्जवल भविष्य का द्योतक है। विज्ञान एक वरदान है जो बच्चों के लिए भी वरदान ही सिद्ध होगा।
आज का बच्चा कल का वैज्ञानिक होगा। जिससे हमारा देश विश्व में शिखर पर पहुंचेगा और पूरी मजबूती के साथ विश्व मे हमारा परचम लहराएगा। कार्यक्रम में बच्चों द्वारा विशेषज्ञों की देखरेख में उपकरणों को तोड़ा गया फिर उन्हे जोड़ा गया। बच्चों को उपकरणों को नए प्रतिरूप में बनाने की प्रेरणा भी दी गई। उक्त कार्यक्रम में विभिन्न विद्यालयो से नव अन्वेषण की प्रवृत्ति रखने वाले विद्यालय के 5 छात्र छात्राओं के साथ शिक्षक शिक्षिकाओं ने प्रतिभाग किया।
प्रधानाचार्या पूजा चन्दोला ने मुख्य विकास अधिकारी जिला विज्ञान क्लब प्रयागराज के दिशा निर्देशन में सम्पूर्ण तैयारी के साथ कार्यक्रम कराया। मुख्य अतिथि हर्षबर्धन बाजपेई विधायक, उत्तर प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष प्रो. के.वी. पाण्डेय एवं विशिष्ट अतिथि ज्योत्सना सिंह प्रधानाचार्या राजकीय बालिका इंटर कालेज मुंगारी, करछना तथा सुजीत कुमार श्रीवास्तव प्रधानाचार्य आईटीआई के साथ मुख्य अतिथि ने दीप प्रज्ज्वलित कर शुरुआत की। कार्यक्रम के पश्चात् प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र तथा पुरस्कार दिया गया। अंत में प्रधानाचार्या पूजा चन्दोला ने सभी का धन्यवार एवं आभार व्यक्त किया।