मेजा, प्रयागराज (राजेश गौड़/विमल पाण्डेय)। विधानसभा मेजा के नगर पंचायत सिरसा में आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद प्रभारी उत्तर प्रदेश संजय सिंह के निर्देश पर आप के कार्यकर्ताओं ने कानपुर में हुई घटना के विरोध में जमकर प्रदर्शन करते हुए बुलडोजर आहुति यज्ञ किया। मौजूद पार्टी के कार्यकर्ताओं ने कानपुर घटना की जमकर निंदा की।
आम आदमी पार्टी के सिरसा प्रभारी हरीश चंद ने कहा कि कानपुर में दीक्षित परिवार के साथ जिस तरीके से घटना की गई, उसकी जितनी निंदा की जाए उतनी ही कम है।
आप के कार्यकर्ताओं के द्वारा बुलडोजर आहुति यज्ञ किया गया। इस मौके पर बसंत लाल त्यागी, शशि चंद्रा, धीरज सोनकर, रितेश शेठ, धैर्य प्रकाश गुप्ता, मसूद अख्तर, अनूप गौतम, नीरज यादव, छोटू यादव सहित आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।