मेजा तहसील क्षेत्र में जगह -जगह निकलती है शिव बारात
मेजा, प्रयागराज (राजेश शुक्ला)। इस साल महाशिवरात्रि 18 फरवरी 2023 को मनाई जाएगी. हर साल फाल्गुन माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि को महाशिवरात्रि का पर्व मनाया जाता है. ये पर्व भगवान शिव और माता पार्वती को समर्पित है.
हिंदू धर्म में महाशिवरात्रि का बहुत ही खास महत्व है. इस दिन भगवान शिव की पूजा करने और व्रत रखने से भक्तों की सभी मनोकामनाएं पूरी होती हैं. ये पर्व भगवान शिव और माता पार्वती को समर्पित है. हर साल फाल्गुन माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि को महाशिवरात्रि का पर्व मनाया जाता है. मान्यता है कि इस शुभ दिन भगवान शिव और माता पार्वती का विवाह हुआ था.
इस दिन देशभर के सभी शिव मंदिरों में भोलेनाथ की पूजा के लिए भारी भीड़ उमड़ती है. मान्यता है कि इस दिन भगवान शिव और मां पार्वती की पूजा करने से भक्तों के जीवन के सभी संकट दूर होते हैं और उन्हें सुख-समृद्धि मिलती है.
*महाशिवरात्रि का शुभ मुहूर्त*
हिंदू पंचांग के अनुसार, फाल्गुन मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि को महाशिवरात्रि का पर्व मनाया जाता है. ज्योतिषाचार्य पंडित कमला शंकर उपाध्याय (मेजा) के मुताबिक, महाशिवरात्रि की चतुर्दशी तिथि की शुरुआत 18 फरवरी 2023 को रात 08 बजकर 02 मिनट पर होगी और इसका समापन 19 फरवरी 2023 को शाम 04 बजकर 18 मिनट पर होगा. महाशिवरात्रि की पूजा निशिता काल में की जाती है.