भगवान शिव की हुई आराधना, शिवालयों में गूंजा रहा हर-हर महादेव
मेजा, प्रयागराज (श्रीकान्त यादव)। शनिवार को महाशिवरात्रि का पर्व पूरे श्रद्धा भाव से मनाया जा रहा है। शिवालयों में सुबह से लेकर दोपहर तक भगवान शिव के दर्शन, पूजन, जलाभिषेक के लिए श्रद्धालुओं का तांता लगा हुआ है। मेजा के सिरसा मे स्थित श्रीनाथ बाबा, मेजाखास मे स्थित बोलन नाथ धाम मंदिर व मेजा के भटौती पहाड़ी पर स्थित श्री सिद्धेश्वर नाथ पहाड़ी महादेव सहित क्षेत्र के कई शिवालयों पर श्रद्धालुओं का तांता लगा हुआ है।
वहीं शनिवार को दोपहर नायब तहसीलदार मेजा राजेन्द्र सिंह ने सिरसा गंगा घाट पर स्नान कर रहे श्रद्धालुओं के व्यवस्थाओं को परखने के लिए पंहुच गए। वहीं साथ मे मेजा थाने के दरोगा परलोक चौधरी, सिरसा पुलिस चौकी के दरोगा गौरव यादव ने श्रीनाथ बाबा मंदिर धाम मे सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत लगे रहे। शिवालयों मे भोर से ही भक्तों की कतार लगी रही।
वहीं श्री सिद्धेश्वर नाथ पहाड़ी महादेव धाम मे पूजन अर्चन व जलाभिषेक के लिए श्रद्धालुओं का तांता लगा हुआ है। वहां पहाड़ी महादेव धाम मे मेला लगा हुआ है। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर चौकी प्रभारी कोहड़ार अखिलेश सिंह पुलिस टीम के साथ पहाड़ी महादेव धाम मे लगे हुए हैं। दोपहर तक भक्तों का रेला जलाभिषेक व पूजन अर्चन के लिए लगा रहा।