मेजा, प्रयागराज (राजेश गौड़/श्रीकान्त यादव)। थाना मेजा पुलिस व एसओजी यमुनानगर की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा हत्या के मुकदमे मे वांछित अभियुक्त को धर दबोचा गया। बता दें कि करीब दो सप्ताह पहले मेजा थाना क्षेत्र के कोहड़ार मे ट्रक ड्राइवर ने करछना के धरवारा निवासी ध्रुव सिंह को पैसों की लेनदेन में लाठी डंडे से वार कर लहूलुहान कर दिया था। जिससे अस्पताल ले जाते समय रास्ते मे ध्रुव सिंह की मौत हो गई थी। परिजनों की तहरीर पर मेजा पुलिस ने ट्रक मालिक व ड्राइवर के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर तलाश मे जुटी हुई थी। वहीं सोमवार को कोतवाल ज्ञानेश्वर मिश्र, अखिलेश सिंह चौकी प्रभारी कोहड़ार, हेड कांस्टेबल राजकुमार राय, हेड कांस्टेबल अरविन्द चौबे व दरोगा रणजीत सिंह प्रभारी एसओजी यमुनानगर, हेड कांस्टेबल अनिल सिंह, हेड कांस्टेबल अमित राय, हेड कांस्टेबल धर्मेन्द्र यादव एसओजी यमुनानगर, हेड कांस्टेबल सुधांशु राय सर्विलांस सेल द्वारा थाना क्षेत्र मेजा से हत्या के मुकदमे मे वांछित अभियुक्त दिलशाद पुत्र नियाज उर्फ नियाजुद्दीन निवासी ग्राम खरवाई थाना देलूपुर जनपद प्रतापगढ़ को को गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त आलाकत्ल एक डण्डा बरामद कर किया गया। कोतवाल ज्ञानेश्वर मिश्र ने बताया कि उक्त वांछित अभियुक्त के खिलाफ नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही की गई।