मेजा, प्रयागराज (राजेश गौड़/विमल पाण्डेय)। विकासखंड उरुवा अंतर्गत सोरांव गांव में खंड स्तरीय पंडित दीनदयाल पशु आरोग्य शिविर का आयोजन किया गया। जिसका शुभारंभ ग्राम प्रधान राजेश द्विवेदी के द्वारा गो पूजा कर शिविर का शुभारंभ किया गया। शिविर में 1560 बड़े व छोटे पशुओं का पंजीकरण कर उपचार एवं निशुल्क दवा का वितरण किया गया। कार्यक्रम का संचालन कर्मचारी संघ के अध्यक्ष मनोज यादव ने किया। शिविर में डॉक्टर बैजनाथ प्रजापति ने पशुओं के बारे में पशुपालकों को विस्तार से बताया। डॉक्टर आरपी सिंह पशु चिकित्सा अधिकारी रामनगर ने भेड़ के रोगों तथा पशुओं के बीमा के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी। डॉ प्रदीप कुमार ने गला घोटू, खुरपका, मुंहपका तथा बुसेल्ला जैसी खतरनाक बीमारियों के बारे में पशुपालकों को बचाव तथा संबंधित बीमारियों के लक्षण के बारे में विस्तार से बताया। शिविर में पशु चिकित्सा अधिकारियों के द्वारा 1560 बड़े छोटे पशुओं की जांच करते हुए दवाएं वितरित की गई। इस अवसर पर पशुधन प्रसार अधिकारी लक्ष्मी शंकर यादव, राकेश कुमार यादव, श्याम बहादुर यादव, सूरज बाबू भारती, ओम प्रकाश मिश्रा, संतोष कुमार, विजय प्रजापति, प्रियांशु, अमित, बलराम यादव, शमशेर यादव, विकास पांडे सहित आदि लोग मौजूद रहे।