मेजा, प्रयागराज (राजेश गौड़/विमल पाण्डेय)। मेजा क्षेत्र में शराबियों व नशेड़ियों का बोलबाला है शराबी व नशेड़ी पैसा ना मिलने पर क्षेत्र में चोरी छिनैती की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं यहां तक की किसानों ने अपने खेतों में आवारा मवेशियों से बचाव हेतु लोहे का बाण लगाकर कटीले तारों से चारों तरफ से घेर रखा है ।वही चोरों के द्वारा उसे भी नहीं बख्शा गया चोरों ने खेत में लगे एक दर्जन लोहे के एंगल को पार कर दिया।
बता दें कि सोरांव गांव निवासी राजेश शुक्ला गांव के बाहर एक बिस्वा खेत को आवारा मवेशियों से बचाने के लिए चारों तरफ लोहे के एंगल में कटीले तार लगा रखा है जहां खेत में लगे एक दर्जन एंगल को काटकर अज्ञात चोरों ने पार कर दिया।
वही भुक्तभोगी ने बताया कि उनके खेत में लगा एक दर्जन लोहे का एंगल जिसकी कीमत 20 हजार है,जिसे चोरों ने पार कर उन्होंने कहा कि गांव में शराबियों, जुआरियों व नशेड़ियों का आवागमन लगा रहता है, उन्होंने बताया कि पूर्व में भी कई किसानों के खेतों में लगे एंगल को चोरों ने पार कर दिया है। हौसला बुलंद चोरों के द्वारा एक बार फिर घटना को अंजाम दिया गया है।