Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

प्रयागराज: ईंट-भट्ठा मालिक ने मजदूरों को बंधक बनाकर पीटा

SV News

मारपीट में गर्भवती महिला हुई घायल, मजदूरों ने थाने में दी तहरीर

प्रयागराज (राजेश सिंह)। प्रयागराज के ईट भट्टे पर मजदूरी करने वाले मजदूरों ने जब भट्ठा मालिक से मजदूरी मांगी। उस समय भट्ठा मालिक ने तैश में आकर मजदूरों को बंधक बनाकर पीट दिया। मजदूर घायलावस्था में किसी प्रकार से थाने पर पहुंचकर के भट्ठा मालिक के नाम पर शिकायत किया।
कौंधियारा थाना क्षेत्र के अंतर्गत संचालित हो रहे ढोढ़री गांव में ईट भट्ठे की है। जहां पर 555 नंबर ईट भट्ठे पर काम करने वाले छत्तीसगढ़ से आए मजदूरों के द्वारा ईट भट्ठा मालिक मुंशीलाल पटेल से जब मजदूरी मांगी गई। तब उनके द्वारा मजदूरी देने से मना कर दिया गया। जिस पर मजदूरों ने काम करने से मनाकर दिया। इस पर गुस्साए भट्ठा मालिक ने अपने अन्य लोगों को बुलाकर भट्ठा पर काम करने वाले मजदूरों की पिटाई कर दी।
मारपीट में घायल महिला मजदूर सुनीता देवी ने बताया कि वह गर्भवती है। ईट भट्ठा मालिक जब उसके पति को मार रहा था, तो वह बचाने के लिए गई तो भट्ठा मालिक ने उसे भी मारा। जिससे उसके पेट में चोट लगी। वहीं 112 एंबुलेंस की सहायता से उसे इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कौंधियारा लाया गया।

SV News

भट्ठे पर मजदूरी करने वाले दशरथ, सुखदेव, सबीना, मुकेश, बच्चन, मखनी, तीरथ, आदि मजदूरों ने बताया कि वह छत्तीसगढ़ के बिलासपुर के रहने वाले हैं। 4 महीने से भट्टे पर काम कर रहे थे। लेकिन उन्हें मजदूरी नहीं दी जा रही थी। भट्ठा मालिक उन्हें बंधक बनाकर के मजदूरी करा रहे थे। जब मजदूरों ने अपनी मजदूरी मांगी, तो भट्ठा मालिक के द्वारा उनके साथ मारपीट की गई।
भट्ठा मालिक की पिटाई से घायल मजदूर राजवीर के द्वारा बताया गया कि वह सभी मजदूर अपने बच्चों को लेकर किसी तरह से खेत के रास्ते भागते हुए अपनी जान बचाकर थाने पर पहुंच करके कौंधियारा थाने में लिखित शिकायत की। वहीं भट्ठा मालिक मुंशी लाल पटेल ने बताया कि सभी मजदूर आपस में ही मारपीट किए हुए थे।
प्रभारी निरीक्षक कौंधियारा वीरेंद्र कुमार कुशवाहा ने बताया कि मजदूरों की शिकायत को ध्यान में रखते हुए विधिक कार्रवाई की जा रही है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad