प्रयागराज (राजेश सिंह)। प्रयागराज के औद्योगिक क्षेत्र करछना के रामपुर तिराहे के समीप से बुधवार को दोपहर दिनदहाड़े मिर्जापुर-प्रयागराज राजमार्ग से अपहरण की सनसनीखेज वारदात हो गई। सफारी कार सवार लोगों ने एक ट्रक चालक को मारपीट कर अगवा कर लिया। अपहरण की सूचना पर पुलिस के भी हाथ पाव फूल गए। उसे करछना इलाके में बंधक बनाकर पीटा जा रहा था। सूचना के बाद हरकत में आई पुलिस ने ट्रक चालक को बंधन मुक्त कराया। मौके से आधा दर्जन अपहरणकर्ताओं को गिरफ्तार किया गया है।
बुधवार को दोपहर करीब 11.30 बजे एक ट्रक भटौती, मेजा से गिट्टी लादकर फैजाबाद की ओर जा रही थी। यमुनापार के औद्योगिक क्षेत्र में रामपुर तिराहे के समीप एक सफारी सवार लोगों ने ओवर टेक करके ट्रक रोक लिया। उसके बाद ट्रक चालक को बाहर खींचकर पीटते हुए सफारी गाड़ी में लादकर करछना की तरफ भाग गए। इससे चौराहे पर खलबली मच गई। ट्रक खलासी विनोद कुमार यादव निवासी सुरापुर, सरपतहिया, जौनपुर ने कंट्रोल रूम में सूचना दी। अपहरण की सूचना पर पुलिस के कान खड़े हो गए।
थाना प्रभारी औद्योगिक क्षेत्र संजीव चौबे ने पुलिस टीम और खलासी के साथ अगवा चालक धर्मेंद्र यादव निवासी सरपतहिया, जौनपुर की तलाश में जुट गई। करीब 3 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद घटनास्थल से 5 किमी की दूरी पर स्थित मोतीलाल नेहरू लॉ कालेज, घटवा, करछना के पास से चालक धर्मेंद्र यादव को बरामद कर लिया गया। उसे बेरहमी से पीटा गया था।
मौके से सफारी सवार दिग्विजय चौहान निवासी त्रिवेणी नगर, नैनी, विरेन्द्र शर्मा निवासी सीओडी रोड, छिवकी, नैनी, गोपाल कुमार पाण्डेय निवासी 358 संजय नगर, सीओडी रोड, नैनी राजकुमार निवासी संजय नगर, नैनी, मदन सिंह निवासी 22 मुक्ता बिहार, नैनी व आलोक सिंह निवासी बरामार को औद्योगिक क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया।
घटना में प्रयुक्त अभियुक्तगण के कब्जे से सफारी (यूपी 70 डीएक्स 3905) बरामद कर ली गई है। पकड़े गए आरोपियों ने बताया कि ट्रक चालक ने उनकी गाड़ी में ठोकर मारकर भाग रहा था। थाना प्रभारी संजीव चौबे ने बताया कि चालक को इलाज के लिए भेजा गया है। अभी उसका बयान दर्ज किया जाना बाकी है।