सड़क पर पड़े शव को बचाने के चक्कर में हुआ हादसा
प्रयागराज (राजेश सिंह)। यमुनानगर के नैनी कोतवाली अंतर्गत चाका ब्लाक के समीप रीवा राजमार्ग पर बुधवार रात 11 बजे सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गई। मृतक की लाश सड़क पर पड़ी ही थी कि एक विक्रम आ गई। सड़क पर पड़े मृत युवक के बचाने के प्रयास में विक्रम अनियंत्रित होकर पलट गई।
जिससे उसमे सवार दंपती समेत सात लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया। मृतक की शिनाख्त नहीं हो पाई। नैनी पुलिस ने अज्ञात में शव को पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया। दुर्घटना में घायल सभी लोग एक वैवाहिक निमंत्रण में शामिल होने जसरा जा रहे थे।
नैनी कोतवाली क्षेत्र के चाका ब्लाक के समीप स्थित देसी शराब की दुकान के पास बुधवार रात करीब 10.45 बजे अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एक 30 वर्षीय युवक की मौत हो गई। उसका शव वहीं पड़ा हुआ था। उधर से गुजर रहे राहगीरों ने पुलिस सूचना दी। जब तक पुलिस नही पहुंची, युवक का शव रीवा हाईवे पर ही पड़ा था। उसी दौरान शहर की तरफ से गौहानिया की तरफ जा रहा एक विक्रम आ गया। सड़क पर युवक को पड़ा देख विक्रम चालक घबरा गया। वह उसे बचाने के प्रयास में स्टेयरिंग का नियंत्रण खो बैठा। जिससे विक्रम अनियंत्रित होकर पलट गई।
हादसे में विक्रम सवार सत्यनारायण केसरवानी (55), राजू केसरवानी (50), कृतिका, नंदिनी, राहुल केसरवानी, गीता, छाया निवासी करेहंदा, करेली घायल हो गए। मौके पर चीख-पुकार मच गई। उधर से गुजर रहे लोगों ने पुलिस को सूचना दी। सूचना के बाद चौकी इंचार्ज उपेंद्र कुमार, एसआई अमित कुमार को लेकर मौके पर पहुंचे। पुलिस टीम ने एंबुलेंस बुलाकर सभी घायलों को तत्काल सीएचसी भेजा, सड़क पर मृत पड़े युवक की शिनाख्त कराने का प्रयास किया। लेकिन उसकी पहचान नहीं हो पाई। शव को अज्ञात मानकर पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया।