प्रयागराज (राजेश सिंह)। प्रयागराज में दो युवाओं के खुले में सिगरेट का कश लगाते और हथियार लहराने का वीडियो सामने आया है। जिसमें दिखाई दे रहा है कि युवक हुडी पहनकर हाफ स्टैंड पर लगी बाइक के पास खड़ा है। दाहिने हाथ में पिस्टल ले रखी है। फिलहाल नैनी पुलिस ने वीडियो वायरल होने के बाद दोनों की तलाश शुरू कर दी है।
वीडियो में दिख रहे ये लड़के मुस्लिम बाहुल्य कसाई मोहल्ला नैनी प्रयागराज के बताए जा रहे हैं। बताया जा रहा है कि ये युवक अक्सर हथियार लहराकर वीडियो बनाते हैं और फिर उसे अपना वाट्सएप स्टेटस लगाते हैं। इसके बाद मोहल्ले वालों पर रौब दिखाते हैं। बाइक पर स्टंटबाजी और हथियारों का खुला प्रदर्शन इनके रोजमर्रा के रूटीन का हिस्सा है। स्थानीय लोगों ने पुलिस से इस मामले की जांच कर कार्रवाई की मांग की है।
खुलेआम नशा करने और हथियार दिखाकर लोगों पर धौंस दिखाने वाले 10 से 15 गिरोह का नैनी के कसाई में मोहल्ले का है। न तो इन्हें पुलिस का कोई डर है और न ही समाज का। Whatsapp स्टेटस दल के ये सदस्य हैं और खुलेआम रंगबाज़ी दिखाते हैं। यह रंगबाज लड़के मोहल्ले में आने जाने वाली लड़कियों को सरेराह छेड़ते भी हैं। हाथ में हथियार होने और आपराधिक प्रवृत्ति के कारण लोग कुछ बोल नहीं पाते। लोगों ने पुलिस से तीन के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग की है। थाना प्रभारी नैनी बृजेश सिंह का कहना है कि वीडियो की जांच की जा रही है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा।