नैनी, प्रयागराज (केएन शुक्ला उर्फ घंटी)।एकात्म मानववाद के मंत्र द्रष्टा पं दीनदयाल उपाध्याय की पुण्य तिथि पर एक विचार गोष्ठी उत्तरी लोकपुर पाल बस्ती में पंडित दीनदयाल उपाध्याय विचार प्रवाह संस्थान के तत्वावधान में आयोजित की गयी।
मुख्य विचार रखते हुए महेश मधुकर मंगरुलकर ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी को युग द्रष्टा बताते हुये कहा कि समाज के अंतिम पायदान पर खड़ा व्यक्ति उनका आराध्य रहा उसकी हर प्रकार से चिन्ता और समाज के बराबरी पर लाना यह उनका महत्वपूर्ण कर्तव्य रहा। आज वर्तमान समय में प्रधानमंत्री नरेन्द्र दामोदर दास मोदी की सरकार सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास पंडित दीनदयाल उपाध्याय के विचार प्रवाह के आधार पर देश को आगे बढाने का कार्य कर रही है।
पूर्व सभासद श्रीमती विजयलक्ष्मी पांडे ने एकात्म मानववाद पर विस्तृत रुप से चर्चा की।
सरदार हरजीत सिंह मारवाह एवं राजेश मिश्र ने पंडित जी द्वारा समाज जीवन में सम्पूर्ण समाज को एकबद्ध कर अग्रणी भूमिका निभाने की बात कही।
सरदार पतविंदर सिंह, रवि करण सिंह तोमर, अनिल मिश्र आदि नें अपने विचार व्यक्त किये।गोष्ठी का संचालन राजेश सिंह ने किया। कार्यक्रम का शुभारंभ पंडित दीनदयाल उपाध्याय के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।