मेजा, प्रयागराज (विमल पाण्डेय)। कोरांव थाना क्षेत्र के मेजा विकासखंड के अंतर्गत पथरा गांव के पंचायत भवन मे ताला तोड़कर चोरी हो गई। चोरों ने अंदर रखे सामान उठा ले गए। ग्राम प्रधान ने कोरांव पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।
बता दें कि ग्राम प्रधान आशा पाण्डेय ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि रविवार की बीती रात चोरों ने पंचायत भवन का ताला तोड़कर अंदर रखा डेस्कटॉप, कीबोर्ड, माऊस, यूपीएस, सीपीयू, बैटरी दो नग, प्रिंटर, लेजर, सीसीटीवी कैमरा, आफिस की 20 कुर्सी, सोलर पैनल व मेज उठा ले गए।