मेजा, प्रयागराज (राजेश गौड़)। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने मातहतों सहित प्रशासनिक अधिकारियों को सख्त हिदायत दे रखी है कि प्रदेश के पात्रों को हर वह सुविधाएं उपलब्ध कराई जाय जिसका वह हकदार है। साथ ही ऐसे अपात्रों पर भी नजरें रखें जो पात्रों का हक डकारने का कार्य कर रहे हैं। लेकिन अभी भी कुछ अधिकारी उल्टी गंगा बहाने में लगे हुए हैं।सरकारी योजनाओं का लाभ जिसे सही मायने में मिलना चाहिए (पात्र) उसे नहीं मिल पा रहा जो वाकई में अपात्र है उन्हें सरकारी योजनाओं का लाभ मिल रहा है। ऐसे भी लोग हैं जिनके पास न तो रहने के लिए छत है और न खाने का राशन है। जिनका कोई ठौर ठिकाना नहीं है, जिन्हें वाकई में सरकारी योजनाओं का लाभ मिलना चाहिए लेकिन उन योजनाओं का लाभ उन्हें नहीं मिल पा रहा है, जो कहीं ना कहीं स्थानीय प्रशासन पर सवालिया निशान खड़ा कर रहा है।
बता दें कि मेजा विधानसभा के अखरी शाहपुर गांव के शुभम शुक्ला जिनके सिर से माता-पिता का साया छिन चुका है और बचपन से ही वह विकलांग है, न तो उनके पास रहने का ठिकाना है और न खाने को राशन केवल दर-दर की ठोकरें खाने को दिवस दिव्यांग युवक अपनी गुहार कई बार तहसील मुख्यालय मेजा का चक्कर काट चुका है, लेकिन आज तक उसे सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं मिल पाया।
क्षेत्रीय लोगों ने सोशल मीडिया के माध्यम से उसकी मदद के लिए सामाजिक व जागरूक लोगों के साथ गूंगी बहरी प्रशासन से अपील किया है।