प्रयागराज (राजेश सिंह)। उमेश पाल हत्याकांड के बाद शासन ने एक और इंस्पेक्टर के खिलाफ कार्रवाई करते हुए गैरजनपद तबादला कर दिया। अब तक दो इंस्पेक्टरों समेत कुल नौ पुलिस कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई हुई है। शासन ने इंस्पेक्टर जुनैद आलम को प्रयागराज से डाॅ. भीमराव अम्बेडकर पुलिस अकादमी मुरादाबाद ट्रांसफर कर दिया। इससे पहले इंस्पेक्टर वजीउल्लाह खान का ट्रांसफर पीटीसी उन्नाव कर दिया गया था।
करेली थाने में तैनात दरोगा इबरार अहमद, समी आलम, और दरोगा उबैदुल्ला अंसारी का भी पुलिस प्रशिक्षण विद्यालयों में किया गया। सिपाही फारुख अहमद, बाबर अली, महफूज आलम और मो. अजाज खान का भी गैर जनपद तबादला कर दिया गया। इन सभी के स्थानांतरण का कारण प्रशासनिक बताया गया है लेकिन माना जा रहा है कि अतीक गिरोह से संबंध रखने के कारण इन सभी के तबादले किए गए हैं।
विभाग में इन तबादलों को लेकर बृहस्पतिवार को काफी चर्चा रही। सूत्रों के मुताबिक अभी और पुलिस वालों के तबादले किए जा सकते हैं। करेली, पूरामुफ्ती और धूमनगंज में लंबे समय से तैनात पुलिस वालों की जांच की जा रही है।