प्रयागराज (राजेश सिंह)। उमेश पाल हत्याकांड में वांटेड पांच लाख के पांच इनामी शूटरों की तलाश में सात राज्यों में हुकुम तहरीर भेजी गई है। इनमें महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल, बिहार, झारखंड, उत्तराखंड, पंजाब और दिल्ली शामिल हैं। इन राज्यों के थानों में इनामी शूटरों के अपराध, इनाम की राशि की जानकारी और फोटो भेजी गई है। पुलिस मानकर चल रही है कि शूटर इन्हीं राज्यों में छिपे हैं। इन राज्यों में एसटीएफ और पुलिस की टीमें लगातार दबिश दे रही हैं। उत्तर प्रदेश में तो इनकी खोजबीन चल ही रही है।
उमेश पाल की हत्या के बाद अतीक के बेटे असद, गुड्डू मुस्लिम, गुलाम हसन, साबिर और अरमान के खिलाफ उत्तर प्रदेश शासन ने पांच लाख का इनाम घोषित किया था। उमेश पाल और दोनों सिपाहियों की हत्या की सीसीटीवी फुटेज भी वायरल है। एसटीएफ और पुलिस की टीमें पांचों की तलाश में दिन रात जुटी हैं लेकिन उन्हें पकड़ नहीं पाई हैं। अब पुलिस ने दिल्ली, पंजाब, उत्तराखंड, झारखंड, बिहार, पश्चिम बंगाल और महाराष्ट्र पुलिस को हुकुम तहरीरी जारी की है।
इन राज्यों में पुलिस और एसटीएफ की टीमें घटना के बाद से ही लगातार दबिश दे रही हैं। कई जगह संदिग्धों के होने की पुख्ता सूचना भी मिली थी लेकिन, पुलिस के पहुंचने से पहले ही वे निकल गए थे। पुलिस सूत्रों के मुताबिक शूटर लगातार अपनी जगह बदल रहे हैं। वे अगर मोबाइल का प्रयोग कर रहे हैं तो बिल्कुल नए नंबर और नए मोबाइल से। वे सिर्फ इंटरनेट कॉल ही कर रहे हैं। पुलिस की इतनी टीमें इसी कारण उन्हें नहीं पकड़ पा रही हैं। अब हुकुम तहरीर जारी होने के बाद इन राज्यों की पुलिस भी शूटरों को पकड़ सकती है। सभी राज्यों की पुलिस से मदद मांगी गई है।
किसी मुल्जिम को गिरफ्तार करने के लिए किसी थाने को सूचना देने को हुकुम तहरीरी कहा जाता है। ये थाने किसी दूसरे राज्य के भी हो सकते हैं। हुकुम तहरीरी मिलने के बाद आरोपियों को इन राज्यों की पुलिस भी गिरफ्तार कर सकती है। गिरफ्तारी के बाद उन्हें उस थाने को सौंप दिया जाता है, जहां से वे वांटेड होते हैं।