पकरी सेवार में तहसील स्तरीय दो दिवसीय गीत संगीत कार्यक्रम का हुआ आयोजन
मेजा,प्रयागराज। (हरिश्चंद्र त्रिपाठी)
मेजा क्षेत्र के पकरी सेवार गांव स्थित जेपी सुपर मार्केट में तहसील स्तरीय दो दिवसीय गीत संगीत व नन्हे मुन्ने उभरते कलाकारों की प्रतिभा का साझा मंच के माध्यम से प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। गीत संगीत बहार नामक साझा मंच के माध्यम से उभरती प्रतिभाओं ने अपनी प्रस्तुति कर खूब तालिका बटोरी। यह आयोजन सर्व जन हितकारी व्यापार मंडल उत्तर प्रदेश द्वारा किया जा रहा है। गीत संगीत बहार कार्यक्रम में भजन, कव्वाली,नाटक,नृत्य की कलाकारों द्वारा सुंदर प्रस्तुति पर लोगों ने जोरदार तालियों की गड़गड़ाहट के साथ उत्साहवर्धन किया।शनिवार को पहले दिन के आयोजन में जेपी सुपरमार्केट के आयोजन में लोगों की भारी भीड़ रही। मुख्य अतिथि के रूप में श्यामा कांत (लहरी भैया) का वरिष्ठ पत्रकार जय प्रकाश दुबे ने माल्यार्पण कर स्वागत किया। वही साथ में उपस्थित समाजसेवी महीप सिंह, एमएल पब्लिक स्कूल के प्रबंधक दुर्गा प्रसाद गुप्ता का भी माल्यार्पण कर स्वागत किया।इस आयोजन में छात्र नेता कृष्ण कुमार मिश्र पयासी, वरिष्ठ पत्रकार नीरज मिश्रा, दीनदयाल द्विवेदी, उमेश सोनी, कैलाश विश्वकर्मा, अरुण कुमार तिवारी, हिमांशु तिवारी, वैभव यादव, राहुल मिश्रा,अखिलेश यादव, गोपाल जी, विनोद कुमार, धनंजय प्रजापति, सतीश चंद्र यादव, चंद्रदीप, अरुण कुमार उर्फ बाबूजी तिवारी सहित भारी संख्या में गणमान्य मौजूद रहे।