मेजा, प्रयागराज (राहुल यादव/श्रीकान्त यादव)। उत्तराखंड के गंगोत्री से पन्द्रह सदस्यी टीम द्वारा गंगा सफाई, स्वच्छ भारत, स्वच्छ गंगा की नारेबाजी के साथ पटना के लिए 1630 किमी की दूरी यात्रा तय करने के लिए बीते 11 मार्च की सुबह से दौड़ की शुरुआत की गई। उक्त यात्रा मंगलवार की दोपहर उत्तराखंड से मेजा पहुँची। यात्रा में मानक के अनुरूप गैंग ज्योति-अखंड ज्योति की नारेबाजी के साथ प्रत्येक सदस्यों को 150 किमी की दौड़ का हिस्सेदार बनाया गया है।
बता दें की उक्त टीम के नेतृत्वकर्ता आशुतोष मिश्रा ने जानकारी देते हुए बताया कि यात्रा का मुख्य मकशद गंगा की साफ सफाई सहित भारत देश को निर्मल,स्वच्छ बनाना पर्यावरण वरण संरक्षण तथा नारी सशक्तिकरण को लेकर देश वाशियो को जागरूक करने करना है। उन्होंने बताया कि उत्तराखंड (गंगोत्री) से पटना की कुल दूरी 1630 किलोमीटर है। इसमें 150 किमी प्रत्येक सदस्यों के दौड़ का मानक रखा गया। दौड़ के उपरांत गंगा एवम अखंड ज्योति की नारेबाजी हुए यात्रा गंतव्य की ओर बढ़ रही है। उक्त यात्रा में आकाश, मनोज नेगी, अभिनव, दीपक झा, हरभजन झा, धीरज चौधरी, आदित्य, प्रियांशू, तनवीर, धीरज मंडोली,राहुल, दिवाकर सहित कई जिलों के युवा सदस्य शामिल हैं। टीम ने बताया कि यात्रा पूर्ण होने के बाद पटना में तीन दिवसीय गंगा सफाई अभियान चलाया जाएगा। इसके बाद स्नान कर टीम यात्रा का समापन करेगी।