शान्ति व सौहार्दपूर्ण वातावरण में त्यौहार मनायें जाने कि एसपी ने की अपील
मिर्जापुर (राजेश सिंह)। मंगलवार को होलिका दहन, होली व शब-ए-बारात के दृष्टिगत एसपी संतोष कुमार मिश्रा द्वारा भारी संख्या में पुलिस बल के साथ जनपद में शान्ति एवं कानून व्यवस्था को सुदृढ़ बनायें रखने हेतु नगर क्षेत्र, भीड़-भाड़ वाले इलाकों सहित नगर के प्रमुख बाजारों आदि स्थानों पर रूट मार्च किया गया। रूट मार्च का उद्देश्य त्यौहारों को सकुशल एवं निर्बाध रूप से हर्षोल्लास और आपसी भाई चारें को कायम रखते हुए सम्पन्न करायें जाने तथा असामाजिक व उपद्रवी तत्वों में डर पैदा करनें व अमन चैन पसन्द नागरिको में सुरक्षित वातावरण के प्रति विश्वास बनाए रखना। उक्त रूट मार्च के दौरान संदिग्ध व्यक्तियों, वाहनों एवं विभिन्न स्थानों पर चेकिंग करते हुए व्यवसायियों, आमजन, राहगीरों से जनसंवाद स्थापित कर त्यौहारों को सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाये जाने की अपील की गयी। इस दौरान एएसपी सिटी, शिव सिटी, इस्पेक्टर कोतवाली कटरा, प्रभारी महिला थाना सहित सम्बन्धित चौकी प्रभारी तथा पर्याप्त संख्या में पुलिस बल मौजूद रहा।