मिर्जापुर (राजेश सिंह)। पुलिस अधीक्षक मीरजापुर ‘संतोष कुमार मिश्रा’ के निर्देशन में जनपद में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों के विरूद्ध तथा वारण्टी, वांछित, पुरस्कार घोषित व प्रिवेंटिव अभियुक्तों के विरूद्ध धर पकड़ हेतु चलाये गये 24 घण्टे के विशेष अभियान में मीरजापुर पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। जिसमें जनपद के विभिन्न थाना क्षेत्रों से वारण्टी, वांछित, पुरस्कार घोषित व प्रिवेंटिव सहित अन्य के कुल 143 अभियुक्तों की गिरफ्तारी की गयी है। अभियान के तहत जिले के कोतवाली शहर, कोतवाली कटरा, विन्ध्याचल, कोतवाली देहात, चील्ह, कछवां, पड़री, लालगंज, हलिया, जिगना, सन्तनगर, ड्रमण्डगंज, चुनार, अदलहाट, जमालपुर, अहरौरा, मड़िहान, राजगढ़ आदि थानों के 143 अभियुक्त शामिल हैं।