उप्र किन्नर वेलफेयर बोर्ड की वरिष्ठ सदस्य और किन्नर अखाडा की प्रदेश अध्यक्ष कौशल्यानंद गिरि एवं जेवनिया की पूर्व प्रधान रूचि तिवारी ने की पहल
वरिष्ठ अधिकारी डा अशोक हरिवंश की पांच दिवसीय वंचितों की श्रीराम कथा 21 से
जगदगुरू स्वामी रामभद्राचार्य महराज देंगे आशीर्वाद
मेजा, प्रयागराज (विमल पाण्डेय)। मेजा के जेवनियाँ में 21मार्च से आयोजित पांच दिवसीय वंचितों के श्री राम कथा में आमंत्रण के लिए उप्र किन्नर वेलफेयर बोर्ड की वरिष्ठ सदस्य एवं किन्नर अखाडा की प्रदेश महामंडलेश्वर स्वामी कौशल्या नंद गिरी (टीना माँ) की अगुआई और जेवनिया की पूर्व प्रधान रूचि अभिषेक तिवारी के नेतृत्व में वंचितों की बस्ती में जन समूह उमड़ पड़ा।टीना माँ ने पूर्व प्रधान रुचि तिवारी के साथ वंचित समाज पर पुष्प वर्षा कर इस समागम को अनूठा बना दिया है।टीना माँ ने कहा हिन्दू समाज को तोड़ने वालों के लिए धार्मिक जागरण यात्रा में उमड़ा जन समूह करारा जबाब है।
उन्होंने सभी से कहा कि आगामी 21 मार्च से 25 मार्च तक जेवनियाँ मे वंचितों के श्री राम कथा का आयोजन किया गया है।दिव्यांगोंत्थान श्रीराम सेवा न्यास के वैनर तले होने वाले इस आयोजन में जगदगुरु स्वामी राम भद्राचार्य जी महराज, डॉ अशोक हरिवंश के साथ कई चर्चित सन्त,एवं कथा वाचक इस आयोजन से जुड़ेंगे। सन्तों के साथ कथा मंच पर वंचित समाज के नेता कोरांव विधायक राजमणि कोल,विधायक पीयूष रंजन ,विधायक बारा डा वाचस्पति सहित कई लोग मौजूद रहेंगे। हिन्दू राष्ट्र की वकालत करने वाले स्वामी राम भद्राचार्य महराज की अलौकिक कथा से वंचित समाज को जोड़ने के लिए किन्नर अखाड़े की टीना माँ ने अगुआई कर स्वामी जी की हिन्दू समाज की एकता अखंडता को बल दिया है।
कथा आयोजक मण्डल के अधिवक्ता अभिषेक तिवारी ने बताया कि शनिवार को सैकड़ों पुरुष और महिलाओं के साथ वंचित बस्तियों में धार्मिक अलख जगाने निकली टीना माँ ने पुष्प वर्षा कर बस्ती के लोगों को अभिभूत कर दिया है। इस यात्रा में पूर्व प्रधान रुचि तिवारी,बसन्त जी शुक्ल,दिनकर मिश्र,राजू पांडेय,अष्ट भुजा तिवारी,पमपम पांडेय सहित सैकड़ों महिलाएं और बडी संख्या में ग्रामीण शामिल हुए।