Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

मेजा मे प्राइवेट बैंकों पर लगा जालसाजी का आरोप

SV News

सहायता राशि के नाम पर लिया गया ऋण, मचा हड़कंप

मेजा, प्रयागराज (श्रीकान्त यादव)। मेजा मे प्राइवेट बैंकों पर जालसाजी कर लाखों रुपए हड़पने का मामला प्रकाश में आया है। महिलाओं से सहायता राशि के नाम पर ठगा गया है और उनके नाम पर ऋण लेकर बंदरबांट का आरोप लगाया गया है। जिससे संबंधित लोगों में हड़कंप मच गया। 
मिली जानकारी के अनुसार मेजा थाना क्षेत्र के मेजाखास निवासी शिवकुमारी पत्नी राहुल, रीता देवी पत्नी जयशंकर, उर्मिला पत्नी अनील, सरवरी पत्नी तस्लीम मोहम्मद, नाजमा पत्नी ताजुद्दीन, महरून्निसा पत्नी ननकऊ, प्रतिभा देवी पत्नी शिवशंकर, शकीला बेगम पत्नी रमजान ने मेजा कोतवाली मे तहरीर देकर आरोप लगाया है कि गांव के ही एक व्यक्ति ने हम महिलाओं को बहला-फुसलाकर यह कहकर कि शासन से गरीब सहायता हेतु बैंक से रुपया मिलेगा। आरोप है कि महिलाओं की फोटो व अंगूठा निशान लगवाकर शाखा प्रबन्धक की मिलीभगत से क्षेत्र के सेटिंग बैंक मेजारोड, सोनाटा बैंक शाखा मेजारोड व उत्कर्ष बैंक मेजारोड की मिलीभगत से कागजातों पर हस्ताक्षर कराकर व बैंकों में बुलाकर मनमानी तौर पर औपचारिकता पूर्ण किए। जब महिलाओं के यहाँ बैंकों द्वारा वसूली पहुँची तो हड़कंप मच गया। महिलाओं का आरोप है कि उनके साथ जालसाजी और धोखाधड़ी कर उनके नाम से ऋण लेकर बंदरबांट किया गया है। जिससे बैंकों की वसूली उनके घर पहुंची तब उन्हें जानकारी हुई। महिलाओं ने मेजा कोतवाली मे तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad