मिर्जापुर (राजेश सिंह)। मिर्जापुर जिले के विंध्याचल में स्थित मां विंध्यवासिनी दरबार में विंध्य महोत्सव का आयोजन किया गया है। विंध्य महोत्सव कार्यक्रम में शानदार प्रस्तुति दी जा रही है। मंगलवार की रात्रि में मथुरा से आए कलाकारों ने ब्रज की फूल वाली होली सहित राधा कृष्ण की बेहतरीन झांकियों की प्रस्तुति करके माहौल भक्तिमय कर दिया। इस कार्यक्रम में जिलाधिकारी दिव्या मित्तल भी अपने पति के साथ थिरकती हुई दिखाई दीं।
जिलाधिकारी के डांस करने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी के साथ वायरल हो रहा है। वीडियो वायरल होने के बाद लोग डीम के डांस की जमकर सराहना कर रहे हैं।
चैत्र नवरात्रि में नौ दिवसीय महोत्सव का आयोजन किया गया है। यह आयोजन शाम 7 बजे बजे से शुरू होकर रात्रि के 12 बजे तक चलता है, जहां इसमें जनपद सहित आसपास के प्रांतों से आए कलाकार अपनी प्रस्तुति दे रहे हैं। इस क्रम में मंगलवार के दिन मथुरा से आए कलाकारों ने विंध्य महोत्सव में ब्रज की होली, मयूर नृत्य, चरकुला नृत्य और कत्थक का शानदार प्रस्तुति दिया। दृश्य और मजेदार तब हुआ जब जिलाधिकारी भी कलाकारों के साथ थिरकने लगी, जिसके बाद वहां मौजूद लोगों ने तालियां बजाकर उत्साहवर्धन किया।
ब्रज से आये कलाकारों ने जिलाधिकारी दिव्या मित्तल को भी कलाकारों ने मंच पर थिरकने को मजबूर कर दिया। जिलाधिकारी दिव्या मित्तल ने कलाकारों के आग्रह पर जमकर डांस किया। जिलाधिकारी दिव्या मित्तल के पति गगनदीप सिंह विंध्य महोत्सव के मंच पर जमकर थिरके, जहां डीएम और उनके पति को नाचते हुए देखकर लोग तालियां बजाने लगे। कलाकारों संग जिलाधिकारी के डांस करने का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। वीडियो वायरल होने के बाद लोग जिलाधिकारी की जमकर तारीफ कर रहे हैं।