मेजा, प्रयागराज (राजेश गौड़)। मेजा क्षेत्र में तेज रफ्तार का कहर जारी है। रोजाना सड़क हादसों में सड़कें लाल हो रही हैं। वहीं शुक्रवार की शाम टिकुरी समहन गांव के समीप प्रयागराज-मिर्जापुर मार्ग पर अनियंत्रित ट्रैक्टर ने बाइक सवार दो लोगों को कुचल दिया। जिससे एक की मौत हो गई और एक गंभीर रूप से घायल हो गया। सुचना पर पंहुची इलाकाई पुलिस ने घायल को अस्पताल भिजवाया और मृतक के शव को कब्जे में लेकर अंत्य परीक्षण के लिए भेज दिया।
मिली जानकारी के अनुसार मेजा थाना क्षेत्र के बंधवा गांव निवासी पप्पू अली (39) पुत्र मुन्नव्वर अली और गांव के ही कमला शंकर उर्फ नेकपाल पटेल पुत्र अनंत लाल पटेल बाइक से प्रयागराज की तरफ जा रहे थे। जैसे ही दोनों बाइक सवार थाना क्षेत्र के टिकुरी समहन मानस पेट्रोल पंप के समीप पहुंचे ही थे कि सामने से आ रहे तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रैक्टर ने बाइक सवारों को कुचल दिया, जहां घटनास्थल पर ही पप्पू की दर्दनाक मौत हो गई तथा साथ में रहा कमला शंकर गंभीर रूप घायल हो गया। सूचना पर चौकी प्रभारी मेजारोड राम भवन वर्मा पुलिस टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और घायल को अस्पताल भिजवाया और मृतक के शव को कब्जे में लेकर लिखापढ़ी करते हुए अंत्य परीक्षण मे भेजने की तैयारी में जुटे रहे। दुर्घटना की सुचना पर परिजनों मे कोहराम मचा हुआ है।