प्रयागराज (राजेश सिंह)। दिव्यांग जन सशक्तीकरण विभाग, उत्तर प्रदेश के द्वारा संचालित योजनान्तर्गत रविवार को जिला पंचायत परिसर में निःशुल्क मोटराइज्ड ट्राई साइकिल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया है।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि केशरी देवी पटेल, सांसद, फूलपुर , विशिष्ट अतिथि पीयूष रंजन निषाद, विधायक, विधानसभा क्षेत्र करछना, डा0 के0पी0 श्रीवास्तव, निर्मला पासवान, सदस्य विधान परिषद जनपद-प्रयागराज के साथ गौरव कुमार मुख्य विकास अधिकारी, भोला नाथ कनौजिया जिला विकास अधिकारी, अशोक कुमार मौर्य, परियोजना निदेशक, जिला ग्राम्य विकास अभिकरण, प्रयागराज उपस्थित रहे। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि द्वारा अपने कर-कमलों से कुल 120 दिव्यांगजनों को मोटराइज्ड ट्राईसाइकिल का वितरण कर लाभान्वित कराया गया। कार्यक्रम में भारतीय जनता पार्टी के अन्य पदाधिकारी एवं विभागीय अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे। यह जानकारी जिला दिव्यांगजन सशक्ती करण अधिकारी नन्द किशोर याज्ञिक ने दी है।