प्रयागराज (राजेश सिंह)। प्रयागराज में होली के त्योहार का सामान खरीदने के लिए घर से निकला युवक सड़क दुर्घटना का शिकार हो गया। दरअसल ण्क तेज रफ्तार ट्रक ने उसे रौंद दिया। जिसमें उसकी मौत हो गई। पुलिस में शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। यह हादसा नगर के धूमनगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत सुलेम सराय बाजार में हुआ। हादसे के बाद ट्रक चालक ट्रक लेकर मौके से फरार हो गया।
धूमनगंज थाना अंतर्गत नीमा गांव निवासी आलोक कुमार बाल्मीकि (30) पुत्र गोपी नाथ बाल्मीकी मेहनत मजदूरी करता था। घरवालों के मुताबिक, 07 मार्च की रात में वह मोटरसाइकिल लेकर सुलेम सराय बाजार सामान खरीदने के लिए गया था। होली का सामान और रंग गुलाल उसे खरीदना था।
रात में 11 बजे पुलिस से सूचना मिली कि उसका एक्सीडेंट हो गया है। धूमनगंज पुलिस के मुताबिक, सुलेम सराय बाजार में जीटी रोड पर रात में तकरीबन 10:30 बाइक सवार आलोक कुमार को एक तेज रफ्तार ट्रक वाले ने टक्कर मार दी। जिससे वह सड़क पर गिरा और ट्रक का पिछला हिस्सा उसके सिर पर चढ़कर गुजर गया। जिससे उसका सिर पूरी तरह से कुचल गया। उसे लाद फांद कर स्वरूपरानी नेहरू चिकित्सालय ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
चालक मौके से ट्रक लेकर भागने में सफल रहा। होली का त्योहार मनाने की तैयारी कर रहे परिवार को जब उसकी मौत की सूचना मिली तो चौतरफा मातम छा गया। परिवार के लोग भागते हुए घटनास्थल पर पहुंचे। उसके बाद शव को पोस्टमार्टम हाउस में रखवा दिया गया। बुधवार को उसका पोस्टमार्टम कराया जा रहा है।
इंस्पेक्टर धूमनगंज राजेश कुमार मौर्या ने बताया कि उसके पास मिले मोबाइल और आधार कार्ड के जरिए उसकी पहचान हुई है। परिजनों की तहरीर पर ट्रक वाले के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है। जांच की जा रही है।