प्रयागराज (राजेश सिंह)। थाना जार्जटाउन पुलिस द्वारा एक हिस्ट्रीशीटर को गिरफ्तार किया गया और उसके कब्जे से तमंचा व कारतूस बरामद किया गया। बता दें कि मंगलवार को थानाध्यक्ष धीरेन्द्र सिंह, दरोगा अमित कुमार चौरसिया चौकी प्रभारी टैगोर टाउन व दरोगा अमित कुमार चौकी प्रभारी जार्जटाउन ने पुलिस टीम के साथ सीएमपी हास्टल के पीछे से थाना जार्जटाउन के मजारिया हिस्ट्रीशीटर विकास त्रिपाठी उर्फ विक्कू पुत्र सिद्ध नारायण तिवारी निवासी सोहबतिया बाग थाना जार्जटाउन को गिरफ्तार किया। थानाध्यक्ष धीरेन्द्र सिंह ने बताया कि उसके कब्जे से एक अवैध पिस्टल 0.32 बोर व एक जिन्दा कारतूस 0.32 बोर के साथ गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार किए गए उक्त हिस्ट्रीशीटर के गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर आयुध अधिनिमय के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया और नियमानुसार विधिक कार्यवाही की गयी।