प्रयागराज (राजेश सिंह)। माफिया अतीक अहमद को उम्रकैद की सजा सुनाने वाले न्यायाधीश दिनेश चंद्र शुक्ला की सुरक्षा बढ़ाई गई है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, उन्हें वाई श्रेणी की सुरक्षा प्रदान की गई है। उमेश पाल अपहरण कांड में फैसला आने के बाद शासन की ओर से यह कदम उठाया गया है।
जानकारी के मुताबिक, न्यायाधीश दिनेश चंद्र शुक्ला ने न्यायिक सेवा में आने के बाद भदोही जिले से करियर की शुरुआत की। वह मूलरूप से रायबरेली के रहने वाले हैं। बता दें कि कल ही यानी मंगलवार को राजू पाल हत्याकांड के गवाह रहे उमेश पाल अपहरण कांड में एमपीएमएलए कोर्ट ने माफिया अतीक, दिनेश पासी व अधिवक्ता खान शौलत हनीफ को उम्रकैद की सजा सुनाई है। कोर्ट ने आरोपियों पर 9300 रुपये का अर्थदंड भी लगाया था। इसके साथ ही एक-एक लाख रुपये क्षतिपूर्ति देने का भी आदेश दिया। यह क्षतिपूर्ति पीड़ित परिवार को दी जाएगी।
विशेष न्यायाधीश (एमपीएमएलए कोर्ट) डॉ. दिनेश चंद्र शुक्ला ने अपने 142 पन्ने के फैसले में यह भी कहा था कि अभियुक्तगण फरहान एवं खालिद अजीम उर्फ अशरफ, जावेद उर्फ हनीफ, आबिद, इसरार, आशिक उर्फ मल्ली, एजाज अख्तर, अंसार बाबा (मृतक) किसी और मामले में वांछित न हो तो उन्हें अविलंब रिहा किया जाए।