प्रयागराज (राजेश सिंह)। उमेश पाल और उसके दो सरकारी गनर के हत्याकांड में शामिल शूटर गुलाम मोहम्मद के घर को सोमवार सुबह बुलडोजर की कार्रवाई में जमींदोज कर दिया गया। दो बुलडोजर, 335 वर्ग मीटर में बने अवैध निर्माण को ढहाने की प्रक्रिया में लगाए गए थे। आरोप है कि सरकारी जमीन पर अवैध निर्माण कर मकान बनाया गया था।
शूटर गुलाम मोहम्मद की मां ने मीडिया से बात करते हुए कहा- "गुलाम ने जो कुछ भी किया है वह गलत किया है। इस मकान में उसकी कोई भी हिस्सेदारी नहीं थी। उसका पूरा हिस्सा पहले ही बिक चुका था और वह जबरदस्ती एक कमरे में रहता था।" सरकार द्वारा बदले की कार्रवाई के सवाल पर गुलाम की मां कहती हैं- "सरकार जो भी कर रही है सही कर रही है, गलत कार्य करने वालों के साथ ऐसा ही होना चाहिए। यदि आगे कार्रवाई में उसका एनकाउंटर भी हो जाता है तो मैं उसकी लाश भी नहीं देखूंगी।"
गुलाम के भाई का कहना है कि "गुलाम ने कभी भी भाई होने का रिश्ता नहीं निभाया है। यदि आगे सरकार गुलाम के खिलाफ कोई कार्रवाई करती है तो हम उसकी डेथ बॉडी को नहीं लेंगे। हमारा परिवार निर्दोष है, इस केस में हमारा कोई भी लेना-देना नहीं है। हमारे घर पर बुलडोजर की कार्रवाई हो रही है, वह हमारे दादा जी ने बनवाया था।"