मेजा,प्रयागराज।(हरिश्चंद्र त्रिपाठी)
दुर्गावती एजूकेशनल चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा आयोजित जिला स्तरीय प्रतिभा खोज के मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश विधान परिषद सदस्य सुरेन्द्र चौधरी होंगे।विशिष्ट अतिथि के रूप में ब्लाक प्रमुख मेजा प्रतिनिधि गंगा प्रसाद मिश्र होंगे।बता दें कि दुर्गावती इन्टरनेशनल स्कूल एवं कालेज गोसौरा कला में आगामी 26 मार्च को जिला स्तरीय प्रतिभा खोज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है। जिसमें नृत्य,गायन,सामान्य ज्ञान,निबंध और कला की प्रतियोगिता होगी। सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र के साथ प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पाने वाले छात्र छात्राओं को मेडल प्रदान किया जायेगा। उक्त आशय की जानकारी संस्था की डायरेक्टर श्रीमती स्वतंत्र मिश्रा ने दी है।उन्होंने सभी आर्टीभवन बच्चों को प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए आमंत्रित किया है।