मेजा, प्रयागराज (श्रीकान्त यादव)। मेजा के एसीपी कार्यालय के सामने मेजारोड-कोरांव रोड पर बीड़ी पत्ता लदा ट्रक जलकर राख हो गया। मेजा पुलिस टीम व फायर ब्रिगेड की गाड़ी आग बुझाने में जुटी हुई है।
मिली जानकारी के अनुसार मध्यप्रदेश के हनुमना निवासी जमुना प्रसाद ड्राइवर ट्रक लेकर बलगवां मध्य प्रदेश से ट्रक में बीड़ी पत्ता लादकर प्रयागराज के घूरपुर जा रहा था कि रात के दो बजे के करीब जैसे ही वह प्रयागराज के मेजा थाना क्षेत्र के एसीपी मेजा कार्यालय व मेजा कोतवाली के समीप पहुंचा ही था कि कहीं विद्युत तार कि जद में आने से शॉर्ट सर्किट की वजह से ट्रक में आग लग गई।
तब तक ट्रक धू धू कर जलने लगा। सूचना पर कोतवाली पुलिस व फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची। भयंकर लपटों के साथ पत्ता लदा ट्रक जलता रहा। पुलिस ने ड्राइवर को सुरक्षित बचा लिया है। फायर कर्मी आग बुझाने में जुटे रहे।
कोतवाल मेजा ज्ञानेश्वर मिश्र, हेड कांस्टेबल अरविंद चौबे सहित कई पुलिसकर्मी रास्ता खाली कराने के लिए जेसीबी बुलाया। जेसीबी की मदद से तेंदू पत्ता फैलाकर आग बुझाने का काम किया जा रहा है। फायरमैन गंगाराम सहित कई फायरकर्मी आग बुझाने में जुटे रहे।