Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

एसीपी कार्यालय मेजा के सामने तेंदू पत्ता लदा ट्रक जलकर राख, बुझाने में जुटी फायरबिग्रेड

SV News

मेजा, प्रयागराज (श्रीकान्त यादव)। मेजा के एसीपी कार्यालय के सामने मेजारोड-कोरांव रोड पर बीड़ी पत्ता लदा ट्रक जलकर राख हो गया। मेजा पुलिस टीम व फायर ब्रिगेड की गाड़ी आग बुझाने में जुटी हुई है।

SV News

मिली जानकारी के अनुसार मध्यप्रदेश के हनुमना निवासी जमुना प्रसाद ड्राइवर ट्रक लेकर बलगवां मध्य प्रदेश से ट्रक में बीड़ी पत्ता लादकर प्रयागराज के घूरपुर जा रहा था कि रात के दो बजे के करीब जैसे ही वह प्रयागराज के मेजा थाना क्षेत्र के एसीपी मेजा कार्यालय व मेजा कोतवाली के समीप पहुंचा ही था कि कहीं विद्युत तार कि जद में आने से शॉर्ट सर्किट की वजह से ट्रक में आग लग गई।


तब तक ट्रक धू धू कर जलने लगा। सूचना पर कोतवाली पुलिस व फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची। भयंकर लपटों के साथ पत्ता लदा ट्रक जलता रहा। पुलिस ने ड्राइवर को सुरक्षित बचा लिया है। फायर कर्मी आग बुझाने में जुटे रहे।


कोतवाल मेजा ज्ञानेश्वर मिश्र, हेड कांस्टेबल अरविंद चौबे सहित कई पुलिसकर्मी रास्ता खाली कराने के लिए जेसीबी बुलाया। जेसीबी की मदद से तेंदू पत्ता फैलाकर आग बुझाने का काम किया जा रहा है। फायरमैन गंगाराम सहित कई फायरकर्मी आग बुझाने में जुटे रहे। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad