मेजा, प्रयागराज (श्रीकान्त यादव)। सिरसा पौराणिक नगर होने के साथ साथ गंगापार और यमुनापार का मिलन द्वार भी है। लेकिन भाजपा की नजर इस नगर को ऐसा लगा कि यहां के लोगों को व्यापार करने के लिए दूसरे कस्बों और बाजारो मे अपने प्रतिष्ठान खोलने के लिए मजबूर होना पड़ा है। उक्त बातें बुधवार को सिरसा नगर पंचायत के लोगों से पार्टी प्रत्याशी श्याम कृष्ण उर्फ पप्पू यादव के पक्ष मे मतदान की अपील करते हुए सपा निवर्तमान प्रदेश सचिव नरेन्द्र सिंह ने कहा। उन्होंने कहा कि सपा सरकार में पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के शासनकाल मे प्रस्तावित गंगापार और यमुनापार की दूरी कम करने तथा सिरसा बाजार मे गंगापार के लोगों की आवाजाही को सुगम और सरल बनाने के लिए पक्के पुल की आवश्यकता को भाजपाई भूल गए कि गंगा पर पुल भी बनना चाहिए। नरेन्द्र सिंह ने लोगों से सपा उम्मीदवार के पक्ष मे मतदान करके सपा मुखिया अखिलेश यादव के हाथों को मजबूत करने की अपील किया। साथ मे रहे वरिष्ठ समाजसेवी लक्ष्मी शंकर शुक्ल उर्फ लल्लन ने भी पप्पू यादव को जिताने की अपील किया।