मेरा चुनाव पार्टी का एक-एक कार्यकर्ता एवं प्रयागराज की जनता लड़ेगी: अजय श्रीवास्तव
प्रयागराज (राजेश सिंह)। नगर निगम प्रयागराज के मेयर पद हेतु समाजवादी पार्टी के घोषित प्रत्याशी अजय श्रीवास्तव का गुरुवार पार्टी के जिला कार्यालय जार्ज टाउन में भव्य स्वागत एवं अभिनन्दन किया गया तथा जीत की अग्रिम बधाई दी गई।
पार्टी कार्यालय पहुँचने पर सबसे पहले उन्होंने कार्यालय प्रांगण में स्थापित स्व. जवाहर सिंह यादव की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर जीत की कामना की। पार्टी कार्यालय पहुँचने पर सपा नेताओं, कार्यकर्ताओं ने अजय श्रीवास्तव को फूल मालाओं से लादकर स्वागत किया और जोश में नारे लगाए।
समाजवादी पार्टी से मेयर का उम्मीदवार बनाये जाने पर ख़ुशी से गदगद अजय श्रीवास्तव ने पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव, महासचिव इंद्रजीत सरोज, प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल सहित शीर्ष नेताओं के प्रति आभार जताया। श्री श्रीवास्तव ने कहा कि मेरे उम्मीदवार बनाये जाने से यह साबित हो गया कि समाजवादी पार्टी में आम कार्यकर्ताओं को सम्मान मिलता है। उन्होंने अपने को सिर्फ साधारण कार्यकर्त्ता बताते हुए कहा कि यह लड़ाई सिर्फ मेरी नहीं बल्कि देश एवं प्रदेश में चल रहे भाजपा के मनमानी राज, निरंतर बढ़ती महंगाई, बिगड़ी क़ानून व्यवस्था, बढ़ती बेरोजगारी जैसे तमाम समस्याओं के खिलाफ आम जनता की लड़ाई है। प्रयागराज नगर निगम में फैले भ्रष्टाचार, लूट को खत्म करने एवं गंगा, जमुनी तहजीब के शहर की गरिमा को वापस लाने, अमन चैन पैदा कर विकास का माहौल पैदा करने के लिए यह लड़ाई समाजवादी पार्टी का हर एक कार्यकर्त्ता एवं प्रयागराज की जनता लड़ेगी। सपा के जिलाध्यक्ष गंगापार अनिल यादव, यमुनापार पप्पू लाल निषाद, निवर्तमान महानगर अध्यक्ष सैयद इफ़्तेख़ार हुसैन, एमएलसी डॉ मानसिंह यादव, बासुदेव यादव सहित पार्टी के नेताओं ने दावा किया कि मेयर पद पर ही नहीं बल्कि पार्षद पदों सहित सभी नगर पंचायतों में सर्वाधिक समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार जीतेंगे।
स्वागत करने वालों में अनिल यादव, पप्पूलाल निषाद, सैयद इफ़्तेख़ार हुसैन, रामसुमेर पाल, विधायक हाकिम लाल बिन्द, टी पी. सिंह, दान बहादुर मधुर, नाटे चौधरी, विनय कुशवाहा, कृष्ण मूर्ति यादव, कमल सिंह यादव, सचिन श्रीवास्तव, सुरेश श्रीवास्तव, मनोज निगम, मनीष श्रीवास्तव, कल्पना श्रीवास्तव, गोविन्द खरे, रंगजी श्रीवास्तव, गोपाल श्रीवास्तव, प्रियंका श्रीवास्तव, प्रदीप श्रीवास्तव, बजरंगी श्रीवास्तव, राजेश श्रीवास्तव, ऋषभ श्रीवास्तव सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।