हल्का लेखपाल और चौकी इंचार्ज पर दबंगों से मिली भगत का आरोप
करछना, प्रयागराज (राजेश सिंह)। तहसील करछना के राजस्व गांव करमा में पुलिस चौकी के समीप स्थित तालाबी रकबा व प्रतीक्षा सिंह पुत्री दिनेश कुमार सिंह की भूमिधरी जमीन पर दबंगो द्वारा कब्जाकर निर्माण कराया जा रहा है।जिसे लेकर प्रतीक्षा सिंह द्वारा उपजिलाधिकारी करछना को दो बार लिखित तहरीर देकर दबंगो द्वारा जबरन किये जा रहे निर्माण को बंद कराने व कब्जे की भूमि खाली कराने को फरियाद किया था। जिनका आरोप है कि उनकी भूमि व तालाबी रकबे पर पुलिस चौकी करमा के इंचार्ज उमाशंकर वैश्य व हल्का लेखपाल बृजेश पटेल की मिलीभगत व धन कमाऊ नीति के तहत कब्जा कराया जा रहा है।उक्त दबंगो के नाम न भूमि है और न ही तालाबी रकबे पर पट्टा किस आधार पर निर्माण कर रहे है।ये तहसील व चौकी के जिम्मेदार ही बता सकते है।वही स्थानीय लोगो की माने तो उक्त दबंगो का सम्बंध एक माफिया से है जिसके नाम पर खाली भूमि पर कब्जा व निर्माण करना उनका पेशा है।